चीन की वजह से बना नुकसान का रिकॉर्ड, मस्क के डूबे 3.3 लाख…- भारत संपर्क

0
चीन की वजह से बना नुकसान का रिकॉर्ड, मस्क के डूबे 3.3 लाख…- भारत संपर्क
चीन की वजह से बना नुकसान का रिकॉर्ड, मस्क के डूबे 3.3 लाख करोड़

एलन मस्‍क

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब खो दिया है. वास्तव में टेस्ला के प्रमुख की नेटवर्थ में मौजूदा साल में 40 बिलियन डॉलर 3.3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा दिए हैं. अब मस्क के आगे Amazon.com के फाउंडर जेफ बेजोस और लुई वुइटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट से पीछे हो गए हैं. मस्क की नेटवर्थ में गिरावट का प्रमुख कारण टेस्ला के घटते शेयर हैं. जोकि मौजूदा साल में 29 फीसदी कम हो चुके हैं और 2021 के टॉप से 50 फीसदी नीचे आ गए हैं. मस्क की अधिकांश नेटवर्थ टेस्ला में उनकी 21 फीसदी हिस्सेदारी से आती है.

70 दिन में डूबे 3.3 लाख करोड़ रुपए

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की नेटवर्थ में बीते 70 दिन में 40 बिलियन डॉलर यानी 3.3 लाख करोड़ रुपए कम हो चुके हैं. मौजूदा समय में उनकी कुल दौलत 189 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ हो चुकी है. शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 2.37 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. साल 2021 में नवंबर के महीने में एलन मस्क की नेटवर्थ 340 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी थी.

​इन वजहों से हुआ नुकसान

वास्तव में चीन में टेस्ला की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर बर्लिन के पास इसकी फैक्ट्री में तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद प्रोडक्शन को रोक दिया गया है. जिसकी वजह से कंपनी की कीमतों में काफी असर देखने को मिला है. वहीं मस्क को बड़ा झटका कोर्ट से भी लगा है जिसमें उनके 55 बिलियन डॉलर के सैलरी पैकेज को कैंसल करने वाला आदेश भी है. इस बीच, फॉर्च्यून पत्रिका की रिपोर्ट के बाद मस्क ने घोषणा की कि लॉन्ग फॉर्म वीडियो जल्द ही स्मार्ट टेलीविजन पर उपलब्ध होंगे, सोशल नेटवर्क एक्स ने अगले सप्ताह अमेजन और सैमसंग यूजर्स के लिए एक टीवी ऐप लॉन्च करने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें

ये सुविधा भी लेकर आएंगे मस्क

एक्स ने पिछले अक्टूबर में कुछ यूजर्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का शुरुआती वर्जन शुरू किया था, जब मस्क ने कहा था कि उन्होंने इसे मैसेजिंग से लेकर पीयर-टू-पीयर पेमेंट तक की पेशकश करने वाली एक सुपर ऐप में बदलने की योजना बनाई है. मस्क ने एक्स पर एक यूजर की पोस्ट पर एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा कि प्लेटफ़ॉर्म के लंबे-फ़ॉर्म वाले वीडियो सीधे स्मार्ट टीवी पर देखे जा सकते हैं. “वीडियो-फर्स्ट प्लेटफॉर्म” बनने के प्रयास में, एक्स पूर्व फॉक्स कमेंटेटर टकर कार्लसन और पूर्व सीएनएन एंकर डॉन लेमन के साथ पार्टनरशिप कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में नहीं मिला मौका तो PSL में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में ही 4 बल्लेबाजो… – भारत संपर्क| Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज को किया ऑफिस स्पेस आबंटित : नवा रायपुर को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स, रोंगटे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क