धर्मांतरित पति अब अपनी दलित हिंदू पत्नी और बच्चों पर…- भारत संपर्क

0
धर्मांतरित पति अब अपनी दलित हिंदू पत्नी और बच्चों पर…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार होने के बावजूद अवैध धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बिलासपुर भी अवैध धर्मांतरण का ठिकाना बन चुका है। इसी बीच यहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां बदमाश पति अपनी पत्नी पर धर्मांतरण के लिए हर तरह से दबाव बना रहा है। बिलासपुर के एक निजी स्कूलों में काम करने वाली कर्बला निवासी युवती का विवाह भारतीय नगर में किराए के मकान में रहने वाले दुर्गेश कुमार लांझी के साथ हुआ था। पिछले 3 सालों से उसका पति उसे छोड़ चुका है लेकिन इसी बीच उसने ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया। इसके बाद से वह भी अवैध धर्मांतरण का हिस्सा बन चुका है और वह अपने किराए के मकान में प्रार्थना सभा का आयोजन करता है। इसी दौरान दुर्गेश अपनी पत्नी और बच्चों पर को प्रताड़ित करते हुए उन्हें भी धर्मांतरित करने के लिए तरह-तरह से परेशान कर रहा है।

दुर्गेश का बेटा 10 साल का है लेकिन दुर्गेश का कहना है कि अभी उसके पढ़ने की उम्र नहीं है लेकिन दुर्गेश यह जरूर चाहता है कि उसका बेटा ईसाई धर्म ग्रहण कर ईसाई धर्म का प्रचार जरूर करें । पीड़ित युवती ने बताया कि अक्सर दुर्गेश अपने साथ धर्मांतरण में लिप्त लोगों को लेकर उसके घर आता है और उसे भयभीत करते हुए धर्मांतरण के लिए बाध्य करता है।

पीड़िता ने कहा कि दुर्गेश का साथ कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी भी दे रहे हैं जो उसके घर जाकर धमकाते हुए कहते हैं कि वह अपने बच्चे दुर्गेश को सौंप दे या धर्मांतरित हो जाए ।

इसकी जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को होने पर उन्होंने एसपी से मुलाकात कर उन्हें इससे अवगत कराया, जिनमें निर्देश पर पीड़ित युवती ने सिविल लाइन थाने में दुर्गेश कुमार लांजी के खिलाफ अवैध रूप से धर्मांतरित करने के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

महिलाके साथ थाने पहुंचे धनंजय गिरी गोस्वामी ने कहा कि वे और तमाम हिंदू संगठन इस तरह से एक दलित हिंदू युवती को प्रताड़ित करते हुए धर्मांतरण के लिए बाध्य करने वाले आरोपी को कभी नहीं बख्शेंगे और उसे सजा दिला कर रहेंगे। इधर महिला बे बताया कि उसका पति ना तो उसकी और ना ही बच्चों की देखभाल करता है लेकिन वह बार-बार आकर उन्हें धर्मांतरण के लिए धमकता जरूर है, जिसका साथ धर्मांतरण में लिप्त कुछ ईसाई और पुलिसकर्मी भी दे रहे हैं। इस गंभीर शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर बनी हैं गोविंदा की ये 4 फिल्में, 2 ने तो की है… – भारत संपर्क| ऑफिस में मिलेगा क्लासी लुक, इन एक्ट्रेसेस से लें सूट डिजाइन के आइडिया| ‘गोपी बहू की मां निकली ये तो’, महाकुंभ में ‘ऑनलाइन डुबकी’ का ये VIDEO देखा क्या?| दिल्ली की टीम ने WPL की पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल, गुजरात को फिर मिली … – भारत संपर्क| बागेश्वर धाम में ऐतिहासिक आयोजन : 251 निर्धन कन्याओं का विवाह बागेश्वर धाम द्वारा संपन्न होगा – भारत संपर्क न्यूज़ …