रियल मैड्रिड के स्टार किलियन एम्बाप्पे अस्पताल में हुए भर्ती, जानिए अचानक क… – भारत संपर्क

किलियन एम्बाप्पे अस्पताल में हुए भर्ती (फोटो- PTI)
रियल मैड्रिड के बेहतरीन खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किलियन एम्बाप्पे फुटबॉल खेल में जाना-माना नाम हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है. स्पेनिश क्लब ने 19 जून को इस बात का खुलासा किया है कि किलियन एम्बाप्पे को गैस्ट्रोएंटेराइटिस की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, किलियन एम्बाप्पे 18 जून, बुधवार को रियल मैड्रिड के क्लब वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में अल हिलाल के खिलाफ बुखार की वजह से नहीं खेल पाए थे. अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
किलियन एम्बाप्पे के पेट में सूजन
गैस्ट्रोएंटेराइटिस बीमारी का मतलब है कि स्टार फुटबॉलर के पेट में सूजन आ गई है जो बैक्टीरिया या वायरस से होता है. इसमें लोगों को उल्टी भी काफी आती है और वो काफी थकान महसूस कर रहे होते हैं. फिलहाल उन्हें कुछ टेस्ट से गुजरना होगा और जब एम्बाप्पे पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तब ही वो फुटबॉल फील्ड पर वापसी करेंगे. किलियन एम्बाप्पे फिलहाल पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.
कोच जेबी अलोंसो ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि फ्रांस का ये दमदार खिलाड़ी रविवार को पचुका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेगा. लेकिन अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कम से कम एक महीने के लिए आराम करने की बेहद जरूरत है. एम्बाप्पे को लेकर जल्दी अस्पताल की तरफ से अपडेट आ जाएगी.
रियल मैड्रिड है दूसरे पायदान पर
एमबाप्पे ने रियल मैड्रिड में अपने पहले सीज़न में ला लीगा में 31 गोल करके यूरोपीय गोल्डन शू जीता था, लेकिन लॉस ब्लैंकोस ने बिना किसी बड़ी ट्रॉफी के सीज़न को समाप्त किया. रियल मैड्रिड इस समय अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है, आरबी साल्ज़बर्ग से क्लब दो अंक पीछे है. रियल मैड्रिड इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगा जो अलोंसो की कोचिंग में पहले ट्रॉफी होगी. रियल मैड्रिड क्लब ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी वो इसे जारी रखना चाहेंगे. हालांकि टीम को अनुभवी फुटबॉलर की कमी काफी खलेगी.