देवरी खुर्द चौक पर ट्रक चालक से लूटपाट, लाल रंग की स्कूटी…- भारत संपर्क

0
देवरी खुर्द चौक पर ट्रक चालक से लूटपाट, लाल रंग की स्कूटी…- भारत संपर्क




देवरी खुर्द चौक पर ट्रक चालक से लूटपाट, लाल रंग की स्कूटी सवार चार बदमाशों ने चाकू की नोक पर ₹10,000 और मोबाइल लूटा – S Bharat News























आकाश

देवरीखुर्द चौक पर बंद पड़े पुलिस चौकी के सामने एक बार फिर से लूटपाट की घटना हुई है। इस क्षेत्र में कई अपराधी सक्रिय है, जिस कारण से यहां पुलिस चौकी खोली गई थी लेकिन स्टाफ की कभी का हवाला देकर इसे बंद कर दिया गया। इसके बाद एक बार फिर से यहां अपराधियों की चांदी हो गई है । हमेशा की तरह चावल लेकर अकलतरा के ट्रक ड्राइवर सजीवन निर्मलकर एफसीआई गोदाम देवरीखुर्द आए थे ।रात ज्यादा हो जाने की वजह से उन्होंने कई और ट्रक चालकों के साथ अपने ट्रक को भी देवरी खुर्द चौकी के पास खड़ा कर दिया था और वह सो रहे थे। देर रात लाल रंग की स्कूटी में सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और चाकू की नोक पर सजीवन निर्मलकर के पास मौजूद ₹10,000 नगद और उसका मोबाइल लूट कर ले गए । बदमाशों ने दबाव बनाने के लिए ट्रक में तोड़फोड़ भी किया। इधर शोर सुनकर दूसरे ट्रक ड्राइवर जाग गए तो बदमाश भाग खड़े हुए। सुबह होने पर इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई । फिलहाल पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क| खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …