कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रास प्रबंधन समिति की बैठक, नव…- भारत संपर्क

0
कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रास प्रबंधन समिति की बैठक, नव…- भारत संपर्क

बिलासपुर, कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में आज रेडक्रास प्रबंधन समिति की बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 1 से 7 मार्च तक जनऔषधि सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन, श्री अरूण सिंह चौहान, रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना, श्री सैय्यद जफर अली, डॉ. बीएल गोयल, प्रमोद शर्मा, डॉ. प्रवीण पाण्डेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

कलेक्टर अवनीश शरण ने बैठक में कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनऔषधि सप्ताह का आयोजन 1 से 7 मार्च तक किया जा रहा है। उन्होंने इसके सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारी सौंपी। जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना ने बताया कि 1 मार्च को शाम 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक जिला अस्पताल से सिम्स अस्पताल तक पदयात्रा रैली निकाली जाएगी। 2 मार्च को कम्पनी गार्डन में सवेरे 6ः30 से 8ः30 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। 4 मार्च को मातृशक्ति दिवस मनाया जाएगा।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ| छत्तीसगढ़ में समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बालको ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए लागू की शिक्षा…- भारत संपर्क| कोयला व्यापारी आत्महत्या प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार, 33…- भारत संपर्क