रीवा: बॉयफ्रेंड संग बाइक से जा रही थी बहन, भाई ने रास्ते में पकड़कर कर दी प… – भारत संपर्क

0
रीवा: बॉयफ्रेंड संग बाइक से जा रही थी बहन, भाई ने रास्ते में पकड़कर कर दी प… – भारत संपर्क

रास्ते में बहन की पिटाई करता भाई.
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर एक लड़का और लड़की बैठे हैं. वहीं दूसरी बाइक से एक लड़का उतरता है और लड़की को पीटाना शुरू कर देता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग किसी तरह लड़के की पिटाई से लड़की को बचा लेते हैं. बताया जा रहा है कि लड़की को पीटने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका भाई था. फिलहाल वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है. बीते गुरुवार की रात करीब 10 बजे सिविल लाइन थाने के पास ही कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने सड़क पर हंगामा होने लगा. हंगामा होते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. दरअसल, एक लड़का और लड़की बाइक से जा रहे थे, तभी लड़की का भाई उन्हें रास्ते में मिल गया और लड़की की पिटाई करने लगा. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह भाई की पिटाई से लड़की को बचाया.
लड़की के प्रेम-प्रसंग से नाराज थे परिजन
बताया जा रहा कि लड़का और लड़की दोनों गुढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. लड़की मुस्लिम समुदाय से थी और लड़का चौरसिया समाज से था. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को भी थी. समुदाय विशेष के लड़के से प्रेम-प्रसंग के चलते लड़की के परिजनों में नाराजगी थी.
बॉयफ्रेंड संग हुई फरार, बाइक पर घूमती मिली
बीते गुरुवार की दोपहर से लड़की घर से लापता हो गई थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इसी दौरान रात करीब 10 बजे वह अपने बॉयफ्रेंड संग बाइक पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भाई को मिल गई. भाई ने जब उसे बॉयफ्रेंड संग देखा तो आगबबूला हो गया. भाई ने लड़की की पिटाई करनी शुरू कर दी.

वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस
यह देख आसपास के लोग आ गए और लडकी को भाई के चंगुल से बचा लिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. वहीं लड़की का कहना है कि वो बालिग है और अपनी जिंदगी के फैसले ले सकती है, जबकि परिजनों का का कहना है कि वो नाबालिग है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(रिपोर्ट- शादाब खान/रीवा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क