छ ग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत…- भारत संपर्क

0

छ ग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों के बच्चों हेतु संचालित मुख्यमंत्री नोनी बाबू शिक्षा सहायता योजना

कोरबा। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (श्रम विभाग) द्वारा अधिसूचित 60 प्रवर्ग के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा सहायता हेतु मंडल द्वारा मुख्यमंत्री नोनी बाबू शिक्षा सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है, उक्त योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिक के प्रथम दो बच्चों को आईटीआई, आईआईटी, इंजीनियरिंग, बीटेक, एमटेक, बीआर्क, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, कृषि के समस्त कोर्स, बीएड, डीएड, एमएड, सीपीईडी, बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए, एलएलबी, एलएलएम, मेडिकल लॉ, डेन्टल, नर्सिंग, जीएनएम नर्सिंग, बी-फार्मेसी, डी-फॉर्मेसी, पॉलिटेक्निक एवं डिप्लोमा कोर्स (यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से) इत्यादि व्यवसायिक कोर्स पर प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को प्रत्येक षिक्षा सत्र में अधिसूचना अनुसार शैक्षणिक शुल्क, छात्रावास में रहने एवं भोजन पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति मंडल द्वारा शासकीय संस्था में लागू शुल्क/दर के बराबर दिया जाना प्रावधानित है एवं योजना अंतर्गत भारत के बाहर किसी भी देष में उक्त व्यवसायिक पाठ्यक्रम मंे अध्ययन करने पर प्रत्येक शिक्षा सत्र की वास्तविक प्रवेश शुल्क अथवा अधिकतम राषि रूपये 50,00,000/- (अक्षरी पचास लाख रू. मात्र) के बराबर (उस देष के लिए निर्धारित करेंसी की अद्यतन दर पर) सहायता राशि दी जावेगी साथ ही छात्रावास शुल्क, वीजा शुल्क, बीमा प्रीमियम तथा यातायात शुल्क देय होगा। वही इस योजना हेतु पंजीकृत निर्माण श्रमिक के द्वारा ऑनलाइन आवेदन अपने नजदीकी संचालित च्वाइस सेन्टर/लोक सेवा केंन्द्र या सहायक श्रमायुक्त कार्यालय कोरबा में आवेदन कर सकते है और साथ ही सभी विकासखण्डों के मुख्यालय में संचालित मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्रो तथा आयोजित षिविरों के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकतें है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क