CBSE 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक करें…

0
CBSE 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक करें…
CBSE 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

सीबीएसई 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.Image Credit source: freepik

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरू कर दी है. सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 31 मई से शुरू हुई है. छात्र 16 जून तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं. वहीं 16 जून से 17 जून तक लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से संपर्क करना स्कूलों की जिम्मेदारी है.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से किया जाएगा. 12वीं की परीक्षाएं एक ही दिन 15 जुलाई को होंगी. अभी 10वीं परीक्षा का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है. 10वीं और 12वीं में एक या दो विषयों में असफल छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं छात्र दो विषयों में अपने नंबरों में सुधार के लिए भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें – हीटवेव का कहर जारी, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल

ये भी पढ़ें

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए भारत के छात्रों को प्रति विषय 300 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि लेट फीस के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क के अलावा 2000 रुपए का जुर्माना देना होगा. वहीं नेपाल के छात्रों को प्रति विषय 1000 रुपए फीस जमा करनी होगी.

सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा शुल्क 2000 रुपए प्रति विषय निर्धारित किया गया है. वहीं दृष्टिबाधित छात्रों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. एग्जाम फीस भारतीय छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से कर सकते हैं, जबकि विदेशी छात्र डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं.

कब जारी हुआ था रिजल्ट?

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था. 10वीं में कुल 93.60 फीसदी और 12वीं में 87.98 फीसदी लड़कियां और लड़के सफल हुए थे. बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस बार भी टाॅपर्स की लिस्ट नहीं जारी की थी.

CBSE Supplementary Exam 2024 Registration Notice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क