CLAT 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन दे सकता है एग्जाम और कब होगी…

0
CLAT 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन दे सकता है एग्जाम और कब होगी…
CLAT 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन दे सकता है एग्जाम और कब होगी परीक्षा

क्लैट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.Image Credit source: freepik

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए आज, 15 जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर 15 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों सहित अन्य विश्वविद्यालयों में लाॅ के यूजी और पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है.

एनएलयूएस की ओर से 1 दिसंबर 2024 को पेन पेपर मोड में किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के पहले अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से जरूर पढ़ें. आवेदन केवल ऑनलाइन में ही किए जा सकते हैं. डाक या अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?

यूजी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं. वहीं आरक्षित श्रेणी के आवेदन के लिए यह 40 फीसदी है. पीजी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले वाले कैंडिडेट का एलएलबी पास होना अनिवार्य हैं. जनरल कैटेगरी को 50 और आरक्षित वर्ग को 45 फीसदी नंबरों के साथ एलएलबी पास होने अनिवार्य है. परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

CLAT 2025 Registration कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

एप्लीकेशन फीस – क्लैट 2025 के लिए जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआई, पीआईओ, और ओसीआई कैडिडेट्स के लिए 400 रुपए हैं. वहीं एससी और एसटी श्रेणी के आवेदकों को 3500 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी.

क्लैट 2025 परीक्षा पैटर्न

यूजी परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को पांच सेक्शन में विभाजित 120 प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जिनमें अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीक से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय दो घंटे का होगा. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – कब आएगा सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट? यहां जानें डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क