महाराष्ट्र में NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई |…
महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरूImage Credit source: Deepak Sethi/E+/Getty Images
महाराष्ट्र की ओर से राज्य कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये काउंसलिंग महाराष्ट्र के सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और अन्य मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए की जाएगी.
महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हुई और उम्मीदवार 23 अगस्त 2024 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, ‘एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस/बीपीटीएच/बीओटीएच/बीएएसएलपी/बी(पीएंडओ) सहित विभिन्न हेल्थ साइंस कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने हेतु सभी रेलिवेंट इन्फॉर्मेशन और जरूरी फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना अनिवार्य है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरने वाले उम्मीदवारों को इन कोर्सेस के किसी भी कोटे में एडमिशन के लिए नहीं माना जाएगा.
Maharashtra NEET UG 2024 Counselling: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले तो महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल के आधिकारिक काउंसलिंग पोर्टल cetcell.mahacet.org पर जाएं
- उसके बाद मेडिकल कोर्स काउंसलिंग के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- फिर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें.
- जरूरी डिटेल्स एंटर करें और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके अपना काउंसलिंग एप्लिकेशन पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें.
- एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सहेज कर रख लें.
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स बताने होंगे. महाराष्ट्र एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन इन प्राथमिकताओं के साथ-साथ उम्मीदवार की रैंक, सीट की उपलब्धता और आरक्षण के आधार पर किया जाएगा। जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा नहीं करेंगे, वो प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे. इसके अलावा आगामी सीएपी राउंड और आयुष कोर्सेस के लिए एडमिशन के शेड्यूल की घोषणा बाद में की जाएगी.