Relationship Tips: ये छोटी-छोटी गलतियां पति-पत्नी के रिश्ते को बना देती हैं…

0
Relationship Tips: ये छोटी-छोटी गलतियां पति-पत्नी के रिश्ते को बना देती हैं…
Relationship Tips: ये छोटी-छोटी गलतियां पति-पत्नी के रिश्ते को बना देती हैं कमजोर!

गलतियां पति-पत्नी के रिश्ते को बना देती हैं कमजोरImage Credit source: Pexels

कहते हैं पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. सीधे शब्दों में कहे तो ये अटूट बंधन होता है जो प्यार और विश्वास पर टिका होता है. पूरी जिंदगी एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करके शादी में आने वाले पति-पत्नी कभी-कभी दुश्मन बन जाते हैं. कुछ तो साथ ही नहीं रहते हैं और कुछ एक ही घर में साथ होकर भी साथ नहीं होते. जहां प्यार है वहा तकरार भी होगी पर कुछ आदतें या गलतियां इस अटूट रिश्ते को टूटने की कगार पर ले जाती हैं. लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां करते हैं जो जिंदगी भर पछताने की वजह बन जाती हैं. रिलेशनशिप को निभाने के लिए एक-दूसरे को समझने की जरूरत पड़ती है.

यहां हम कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अच्छे चल रहे रिश्ते को भी खत्म होने की कगार पर ले जाती हैं. इन्हें एक तरह से बुरी आदतें भी पुकारा जा सकता है जिन्हें अगर न बदला जाए तो खुशहाल जिंदगी बदहाल हो जाती है. चलिए आपको इन गलतियों या बुरी आदतों के बारे में बताते हैं…

न करें ये गलतियां, टूट जाता है रिश्ता । Relationship mistakes

पार्टनर का फायदा उठाना

समय के साथ रिलेशनशिप में कपल एक-दूसरे के साथ ज्यादा कंफर्टेबल होने लगता है. पर अगर इस रिलेशन में किसी एक के मन में ये ख्याल आ जाए कि पार्टनर उसका हर वक्त फायदा उठाता है तो ये नेगेटिविटी रिश्ते पर भारी पड़ सकती है. महिलाएं अक्सर शिकायत करती हैं कि उनके पति उन्हें पहले जैसा प्यार नहीं करते हैं. हो सकता है कि फायदा उठाना भी इसका एक कारण हो सकते हैं. ऐसा नेगेटिव व्यवहार एक पत्नी भी अपना सकती है क्योंकि उसे घर के कामों में उलझाए रखना भी फायदा उठाने जैसा है. रिलेशन में बॉडिंग और प्यार को बरकरार रखने के लिए कपल को क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए. ताकि वे एक-दूसरे की प्रॉब्लम को सुनें और इसे समझकर हल निकालने पर काम करें.

एक-दूसरे को सुनना ही नहीं

रिलेशनशिप में महिला या पुरुष शिकायत करते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें सुनता नहीं है या इग्रोर करता है. यहीं शिकायत पति भी करते हैं. एक-दूसरे को न सुनना और इग्नोर करने जैसी आदत रिश्ते में खाई पैदा करने का काम करती है. रोजाना साथ बैठें और बातें करें क्योंकि इस आदत से गलतफहमियां दूर होती हैं और प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी निकल पाता है.

काम में मदद न करना

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे घर में पार्टनर की मदद करने के बजाय अपने काम तक उस पर छोड़ देते हैं. वे पूरी तरह पार्टनर पर डिपेंड होते हैं और ये आदत एक समय पर रिलेशनशिप में नेगेटिविटी का कारण बनती है. ज्यादातर मामलों में पत्नियोंको पतियों की इस बुरी आदत का सामना करना पड़ता है. रिलेशनशिप को बचाने के लिए कपल को मिलकर घर के कामों में मदद करनी चाहिए.

दूसरों की दखलंदाजी

परिवार या फ्रेंड्स से बात करना अच्छा है पर अगर किसी की शादीशुदा जिंदगी में बाहर के लोगों की ज्यादा दखलअंदाजी हो तो रिश्ता टूटने की कगार पर जा सकता है. महिला या पुरुष अगर बाहर के इंसान को बातें बता रहे हैं तो इससे रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ता है. लोगों की सलाह लेनी चाहिए पर इसकी वजह से पार्टनर का दिल दुखाना गलत होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क