ग्राम पंधी से बुजुर्ग हुआ लापता, परिजनों ने आम लोगों से मदद…- भारत संपर्क

सीपत थाना क्षेत्र के पंधी, गंजीपारा निवासी 61 वर्षीय सीताराम यादव 28 अगस्त की सुबह चाय दुकान से लापता हो गया। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में खूब ढूंढा लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई, जिसके बाद सीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिजनों ने बताया कि 61 वर्षीय सीताराम यादव करीब साढ़े पांच फुट ऊंचा सामान्य कदकाठी का व्यक्ति है , जिसका रंग गोरा है और गुम होते समय उसने बैंगनी रंग का शर्ट और काला रंग का पेंट पहन रखा था ।आमतौर पर सीताराम यादव छत्तीसगढ़ी भाषा में बात करता है । परिजनों ने गुहार लगाते हुए कहा कि अगर सीताराम यादव के बारे में कोई जानकारी मिले तो 6260 9449 87 या 7489888620 पर सूचना देवे।
error: Content is protected !!