बिक गया रिलायंस कैपिटल, इस ग्रुप की कंपनी ने 9,650 करोड़…- भारत संपर्क
रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital)
बीमा सेक्टर की रेगुलेटरी कंपनी इरडा ने रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) की बोली को सशर्त मंजूरी दे दी है. आईआईएचएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इरडा से मंजूरी मिलने की खुशी है. बता दें कि यह मंजूरी 10 मई को ही मिल गई थी. कंपनी ने 11 तारीख को इसकी जानकारी सार्वजनिक की है. बता दें कि यह मंजूरी अभी भी कुछ रेगुलेशन, वैधानिक और न्यायिक मंजूरी/नियमों के अधीन है.
प्रवक्ता ने कहा कि आईआईएचएल अधिग्रहण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसका लक्ष्य एनसीएलटी की निर्धारित तिथि 27 मई 2024 तक पूरा करने का है. उन्होंने कहा कि हम इस अवसर पर नियामकों और प्रशासकों सहित सभी हितधारकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं.
इतने करोड़ रुपए में हुई डील
इससे पहले आईआईएचएल के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने कहा था कि आईआईएचएल इस सौदे के लिए नवंबर से ही भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के संपर्क में है. उन्होंने कहा था कि आईआईएचएल इरडा की मंजूरी के 48 घंटे के भीतर बोली राशि का भुगतान करके सौदा पूरा कर लेगी. आरकैप की 9,650 करोड़ रुपये की खरीद प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की 27 मई की समयसीमा खत्म होने में कुछ दिन बचे हैं.
ये भी पढ़ें
इतना बड़ा है कंपनी का सम्राज्य
हिंदुजा ग्रुप का बिजनेस अभी 11 सेक्टरों में है, जिसमें अशोक लेलैंड और इंडसइंड बैंक जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि हिंदुजा ग्रुप दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में बिजनेस ऑपरेट करती है और करीब 38 देशों में कंपनी के दफ्तर मौजूद हैं. हिंदुजा ग्रुप के की दर्जनों कंपनियां हैं, जिनमें से 6 कंपनियां भारत में ही लिस्टेड हैं. बता दें कि ग्रुप का हेडक्वार्टर 1919 से लेकर 1979 (60 साल) तक ईरान में ही रहा था, उसके बाद कंपनी ने इसे लंदन में शिफ्ट कर दिया.