Reliance Jio Plans: 30Mbps स्पीड और 15 OTT ऐप्स, लॉन्च हुआ जियो का नया प्लान |… – भारत संपर्क

0
Reliance Jio Plans: 30Mbps स्पीड और 15 OTT ऐप्स, लॉन्च हुआ जियो का नया प्लान |… – भारत संपर्क
Reliance Jio Plans: 30Mbps स्पीड और 15 OTT ऐप्स, लॉन्च हुआ जियो का नया प्लान

रिलायंस जियो प्लानImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

आप भी OTT लवर हैं जिस वजह से हर महीने Netflix और Amazon Prime पर बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं? तो अब बस और नहीं, Reliance Jio ने ओटीटी लवर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है, इस प्लान की कीमत 888 रुपये है और इस प्लान की खास बात यह है कि इस एक प्लान के साथ यूजर्स को एक या दो नहीं बल्कि पूरे 15 OTT Apps का बेनिफिट दिया जाएगा.

आइए जानते हैं कि 888 रुपये खर्च करने पर आप लोगों को इस रिचार्ज प्लान के साथ कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे? इस प्लान पर कुछ समय पहले लॉन्च हुआ Jio IPL Dhan Dhana Dhan ऑफर भी लागू होगा. इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 50 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी का भी फायदा मिलेगा. इस ऑफर का फायदा केवल उन लोगों को मिलेगा जो 31 मई 2024 तक इस प्लान को रिचार्ज करेंगे.

Jio 888 Plan Details

888 रुपये वाले इस Reliance Jio Plan के साथ आप लोगों को 30Mbps की स्पीड से हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. इस जियो प्लान को JioFiber और Jio AirFiber ग्राहकों के लिए उतारा गया है.

ये भी पढ़ें

एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि जियो फाइबर यूजर्स को इस प्लान के साथ बेशक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा ये प्लान 3300 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ आता है.

Jio 888 Plan Details

जियो ओटीटी प्लान

वहीं, दूसरी तरफ जियो एयरफाइबर यूजर्स को एफयूपी लिमिट के साथ एक महीने में 1000 जीबी हाई-स्पीड डेटा का बेनिफिट मिलेगा. जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स को रिलायंस जियो के इस प्लान के साथ Netflix, Jio Cinema Premium और Amazon Prime Video जैसे 15 ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस ऑफर किया जाएगा.

ध्यान दें

888 रुपये वाले इस प्लान की कीमत में जीएसटी शामिल नहीं है, इसका मतलब जब आप 888 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करेगें आप लोगों को 18 फीसदी जीएसटी चार्ज भी देना होगा. जैसा कि जियो फाइबर और एयर फाइबर के अन्य प्लान्स पर भी लागू होता है, 18 फीसदी जीएसटी चार्ज के बाद ये प्लान आपको 1047.84 (888 रुपये (प्लान की कीमत) और 159.84 रुपये (18 फीसदी जीएसटी) का मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप की नाक के नीच चीन में खड़ा हो गया अमेरिकी चीप का करोड़ो कारोबार, क्या है… – भारत संपर्क| दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क