Reliance JioBook: मुकेश अंबानी का दिवाली गिफ्ट! सस्ता हुआ जियोबुक, सिर्फ 12,890… – भारत संपर्क

0
Reliance JioBook: मुकेश अंबानी का दिवाली गिफ्ट! सस्ता हुआ जियोबुक, सिर्फ 12,890… – भारत संपर्क
Reliance JioBook: मुकेश अंबानी का दिवाली गिफ्ट! सस्ता हुआ जियोबुक, सिर्फ 12,890 रुपये में खरीदें

रिलायंस जियोबुक.Image Credit source: Reliance Jio

Reliance JioBook Offer 2024: क्या आप एक सस्ता लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं. दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने बजट लैपटॉप जियोबुक के दाम घटा दिए हैं. फेस्टिव सीजन में यह लैपटॉप आपको काफी सस्ती कीमत पर मिलेगा. दिवाली के मौके पर पूरे इंडिया में ऑफर्स की झड़ी लगी हुई है. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फेस्टिव ऑफर्स चल रहे हैं. अब रिलायंस ने भी बहुत किफायती दाम पर जियोबुक खरीदने का मौका दिया है.

रौशनी का त्योहार दिवाली भारत में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. रिलायंस ने दिवाली गिफ्ट देते हुए जियोबुक की कीमत को घटाकर 12,890 रुपये कर दिया है. इस लैपटॉप को आप रिलायंस जियोबुक की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी जियोबुक सस्ते दाम पर मिल रहा है.

JioBook की नई कीमत

रिलायंस जियोबुक लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 16,499 रुपये थी. प्राइस कट के बाद इस लैपटॉप की कीमत 12,890 रुपये हो गई है. यह मॉडल 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है. किफायती लैपटॉप की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. आप इस लैपटॉप को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

JioBook के स्पेसिफिकेशंस

JioBook 11 एक किफायती और हल्के वजन का लैपटॉप है. इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो जियोबुक में मीडियाटेक 8788 प्रोसेसर की पावर मिलती है. यह लैपटॉप जियो ओएस पर चलता है, जो एक एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. रिलायंस ने जियोबुक को 4G LTE मोबाइल नेटवर्क पर काम करने के लिए डिजाइन किया है.

8 घंटे की बैटरी लाइफ

4G LTE मोबाइल नेटवर्क के जरिए यह लैपटॉप केवल वाई-फाई पर निर्भर नहीं रहता है. यह वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है, इसलिए लोगों को कनेक्टिवि के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. इससे रोजमर्रा में इसका इस्तेमाल करना आसान होता है.

एसडी कार्ड के जरिए आप जियोबुक की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं. पावर बैकअप के तौर पर 8 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है. 11.6 इंच का HD डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर एंटरटेनमेंट में भी आपका साथ देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क