Reliance Q4 Results: मुकेश अंबानी की कंपनी हुई मालामाल, 1…- भारत संपर्क

0
Reliance Q4 Results: मुकेश अंबानी की कंपनी हुई मालामाल, 1…- भारत संपर्क
Reliance Q4 Results: मुकेश अंबानी की कंपनी हुई मालामाल, 1 साल में रिलायंस ने छाप दिए 69,621 करोड़

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के रेवेन्यू में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी तिमाही में ताबड़तोड़ कमााई की है. कंपनी के रेवेन्यू में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर कंपनी का नेट प्रोफिट भी 19 हजार करोड़ रुपए के करीब दिखाई दिया है. वहीं दूसरी ओर पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का प्रोफिट 69000 करोड़ से ऊपर चला गया है.वैसे कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा पहले लगाए गए अनुमानों से बेहतर देखने को मिले है. इससे पहले कंपनी के शेयर मामूली इजाफे के साथ बंद हुए हैं. वहीं कंपनी का मार्केट कैप एक बार फिर से 20 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही आंकड़ें किस तरह के देखने को मिले हैं.

कंपनी का रेवेन्यू और प्रोफिट

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तिमाही नतीजे सोमवार शाम को जारी कर दिए. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 11 फीसदी की तेजी के साथ 2.40 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.16 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला था. वहीं दूसरी ओर कंपनी के प्रोफिट की बात करें तो पिछले साल की समान अवधि में कम देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की आखिरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपए देखने को मिला है. जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 19,299 करोड़ रुपए था.

उम्मीद से बेहतर आंकड़ें

वैसे रिलायंस का प्रोफिट और रेवेन्यू बीते दिनों लगाए गए अनुमानों से बेहतर देखने को मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के रेवेन्यू का अनुमान 11.4 फीसदी की तेजी के साथ 2.12 लाख करोड़ रुपए लगाया गया था. तिमाही नतीजों में ये आंकड़ा करीब 28 ​हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 5.7 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया था और 18,248 करोड़ रुपए के प्रोफिट की उम्मीद लगाई गई थी. लेकिन तिमाही नतीजों में अनुमान के मुकाबले 703 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें

एक साल में कितना मुनाफा

अगर बात पूरे वित्त वर्ष की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस ने 69,621 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा जेनरेट किया है. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 66,702 करोड़ रुपए देखने को मिला था. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी का कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपए था.

कंपनी के शेयरों में मामूली इजाफा

अगर बात कंपनी के शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मामूली इजाफा देखने को मिला है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 19 रुपए की मामूली तेजी के साथ 2960.60 रुपए पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर सोमवार को 2,950 रुपए पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2964.30 रुपए पर आ गया था. वैसे मौजूदा साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 14 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.जबकि बीते एक साल में कंपनी के शेयर 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप एक बार फिर से 20 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क