रिलायंस रिटेल, जियो फाइनेंशियल के साथ करेगा 36,000 करोड़ की…- भारत संपर्क

0
रिलायंस रिटेल, जियो फाइनेंशियल के साथ करेगा 36,000 करोड़ की…- भारत संपर्क
रिलायंस रिटेल, जियो फाइनेंशियल के साथ करेगा 36,000 करोड़ की डील, आपको ऐसे मिलेगा फायदा

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) रिलायंस रिटेल के साथ एक बड़ी डील करने जा रही है. कंपनी ने 36,000 करोड़ रुपए की डील करने की योजना बनाई है. कंपनी ने इसके लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है. अगर मंजूरी मिल जाती है तो फिर कंपनी इन पैसों से उपकरण खरीदेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि इस डील के तहत जियो लीजिंग सर्विसेज नाम की JFS यूनिट खरीदा जा सकता है. साथ में कुछ टेलीकॉम उपकरण और डिवाइस भी पर्सेच करने की योजना है, जिसमें आम तौर पर मोबाइल-फोन और राउटर शामिल होते हैं.

ऐसे हो सकता है फायदा?

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर शेयरधारकों से डील की मंजूरी मिल जाती है तो इसका असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिल सकता है. शेयर में तेजी की गुंजाइश नजर आ रही है. ऐसे में अगर यह सब अनुमान के मुताबिक हुआ तो इससे रिटेल निवेशकों को फायदा हो सकता है. बता दें कि कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. यह कई शेयर के औसत रिटर्न से काफी अधिक है.

मार्च तिमाही में कंपनी बनाया था प्रॉफिट

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (JFS) की इन तीन महीनों में सिर्फ ब्याज से नेट इनकम 280 करोड़ रुपए रही है. जबकि कंपनी की टोटल ऑपरेशनल इनकम 418 करोड़ रुपए रही है. हालांकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 370 रुपये पर बंद हुए. अगर कंपनी के इससे पिछली तिमाही के परिणामों को देखें जो अक्टूबर-दिसंबर 2023 में भी उसने जबरदस्त प्रॉफिट दर्ज किया था. तब कंपनी का नेट प्रॉफिट 293 करोड़ रुपए था. जबकि कंपनी की ब्याज से नेट इनकम 269 करोड़ रुपए थी. तब कंपनी का टोटल रिवेन्यू 413 करोड़ रुपए था.

ये भी पढ़ें

अगस्त में लिस्ट हुई थी कंपनी

रिलायंस ग्रुप ने अगस्त 2023 में ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेस को अलग से लिस्ट कराया था. इसी कंपनी के माध्यम से रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सेक्टर में एंट्री करने की योजना है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस पहले इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश करने जा रही है. हालांकि अभी इसकी कोई डेडलाइन तय नहीं की गई है. मुकेश अंबानी ने फाइनेंस सेक्टर में बड़ा दांव खेलने का प्लान बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरसिया में आयोजित हुआ साईबर जनजागरूकता पखवाड़ा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी देवी की पूजा से विवाह में आ रही…- भारत संपर्क| *विरेंद्र कुमार को अब नहीं सताता जहरीले सांप, बिच्छू का डर, प्रधानमंत्री…- भारत संपर्क| यूं ही नहीं तैयार हुआ Singham Again का ट्रेलर, रोहित शेट्टी ने इतने दिन किया काम – भारत संपर्क| एसपी कुकरेजा ने पूजा पंडालों और मंदिरों में पहुंचकर लिया…- भारत संपर्क