MPPSC PCS 2024 में राहत, बढ़ गई सीटों की संख्या, जानें अब कितने पदों पर होगी…

0
MPPSC PCS 2024 में राहत, बढ़ गई सीटों की संख्या, जानें अब कितने पदों पर होगी…
MPPSC PCS 2024 में राहत, बढ़ गई सीटों की संख्या, जानें अब कितने पदों पर होगी भर्तियां

MP PCS के लिए करें अप्लाईImage Credit source: freepik

मध्य प्रदेश सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा (MPPSC PCS 2024) के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है. मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए जिसने अब तक आवेदन नहीं किया है वो MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एमपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से जारी है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 18 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2024 है.

MPPSC PCS में सीटें बढ़ी

एमपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से पहले कुल 60 पदों पर भर्तियां होनी थी. इस बढ़ाकर 74 कर दिया गया था. अब एक बार फिर पदों की संख्या 110 कर दी गई हैं. आवेदन करने वाले युवाओं के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसमें अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

ये भी पढ़ें

MP PCS के लिए करें अप्लाई

  1. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Whats New के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद MPPSC PCS Exam 2024 Application के लिंक पर जाना होगा.
  4. अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  5. अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें.
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  7. आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

MP PCS Exam 2024 Application Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

कब होगी परीक्षा?

एमपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. पीएससी ने यह भी घोषणा कर दी है कि प्रक्रिया के बीच शासन के निर्देश पर परीक्षा के नियम बदले जा सकेंगे. राज्य वनसेवा-2024 में भी सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं. वहीं, इस वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल 2024 से जारी होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क