विद्यार्थियों को राहत, फिर बढ़ाई गई ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म…- भारत संपर्क
विद्यार्थियों को राहत, फिर बढ़ाई गई ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की मियाद
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब स्नातक बीए, बीएससी, होम साइंस, बीसीए, बी कॉम, बीबीए पाठ्यक्रमों का नियमित एवं स्वाध्यायी सेमेस्टर परीक्षा का आनलाइन परीक्षा आवेदन बिना विलंब शुल्क 16 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। इसके बाद भी चूक गए तो विलंब शुल्क के साथ 17 से 20 दिसंबर तक फर्म भरे जा सकते हैं।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली सत्र 2024-25 के लिए समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में नामांकित स्नातक (बी.ए/बी.एससी./बी.एससी. होम साइंस/बी.सी.ए./बी.कॉम./बी.बी.ए.) पाठ्यक्रमों का नियमित एवं स्वाध्यायी सेमेस्टर परीक्षा का आनलाईन परीक्षा आवेदन (एग्जाम फॉर्म) विश्वविद्यालय की अधिकृत वेब पोर्टल के माध्यम से भराये जा रहे में वृद्धि की गई है।