ब्रिसबेन में रहे खामोश, अब मेलबर्न में दिखाएंगे जोश, MCG में खूब बोलता है व… – भारत संपर्क

0
ब्रिसबेन में रहे खामोश, अब मेलबर्न में दिखाएंगे जोश, MCG में खूब बोलता है व… – भारत संपर्क

विराट ने 10 साल पहले MCG में एक शानदार शतक जमाया था.Image Credit source: Quinn Rooney – CA/Cricket Australia via Getty Images/Getty Images
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी तक बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में कोहली के बल्ले से एक शतक जरूर निकला लेकिन अगले दोनों मुकाबलों में वो फेल ही रहे. कुल मिलाकर अभी तक खेली 5 पारियों में वो सिर्फ एक बार पचास का आंकड़ा पार कर सके हैं. ब्रिसबेन में तो विराट समेत बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद टीम इंडिया हार से बच गई लेकिन अब मेलबर्न में होने वाले अगले टेस्ट में टीम को जीत की जरूरत रहेगी और यहां विराट को कुछ कमाल करना होगा क्योंकि इस मैदान पर उनका बल्ला खूब चलता है.
ऑस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर, सबसे पुराने और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू होगा. हर साल की तरह एक बार फिर MCG में ही ये ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमों के पास बढ़त लेने का यही मौका है. सीरीज में अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया का सारा दारोमदार ओपनर केएल राहुल और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पर होगा लेकिन इस बार बाकी खिलाड़ियों से भी अच्छे योगदान की जरूरत होगी.
10 साल पहले जमाया था शतक
इस मामले में अगर बैटिंग की बात करें तो टीम इंडिया को अपने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से एक बड़ी पारी की जरूरत होगी. कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जरूर लगाया था लेकिन अन्य पारियों में वो नाकाम रहे थे. फिर भी मेलबर्न में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी क्योंकि यहां वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं. कोहली ने MCG में टेस्ट क्रिकेट की 6 पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से कुल 316 रन निकले हैं. उनका औसत 52.66 का रहा है और 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी हैं. कोहली ने 2014 के दौरे पर इसी मैदान पर 169 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.
पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी यादगार पारी
हालांकि इसी मैदान पर कोहली 2 पारियों में खाता खोलने में भी नाकाम रहे हैं. कोहली ने यहां पिछली पारी 2018 के दौरे पर खेली थी और उसमें वो खाता नहीं खोल सके थे. वैसे सिर्फ टेस्ट ही नहीं, बल्कि वनडे और टी20 में भी कोहली ने यहां कुछ यादगार पारियां खेली हैं. कोहली ने 6 वनडे मैच में एक शतक समेत कुल 252 रन मेलबर्न में बनाए हैं. इसी तरह 5 टी20 मैच में 99 की हैरतअंगेज औसत से 198 रन बनाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में खेली ऐतिहासिक 82 रन की पारी को कौन भूल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क