2025 का ये दिन याद कर लिजिए… होश उड़ने आ रही हैं तमन्ना भाटिया, दिखेगा अनदेखा… – भारत संपर्क

0
2025 का ये दिन याद कर लिजिए… होश उड़ने आ रही हैं तमन्ना भाटिया, दिखेगा अनदेखा… – भारत संपर्क

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ओडेला 2’ (Odela 2) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म का टीजर और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. वहीं, अब फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को खास तोहफा देते हुए शनिवार यानी 22 मार्च को आखिरकार फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है.

फिल्म मेकर्स ने ‘ओडेला 2’ (Odela 2) का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया. तमन्ना भाटिया की फिल्म 17 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर अप्रैल के पहले हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है. अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा.

तमन्ना की फिल्म का टीजर

बात करें फिल्म में तमन्ना के किरदार की तो फिल्म के टीजर में उन्हें एक साध्वी के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म का टीजर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है. अब लोगों को ट्रेलर और फिर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के नए पोस्टर में तमन्ना काफी अलग और रौद्र रूप में नजर आ रही हैं. तमन्ना के चेहरे पर गहरे घाव और खून के निशान दिखाई दे रहे हैं.

ओडेला का सीक्वल है फिल्म

इसके साथ ही उनका लुक काफी गंभीर नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में शिव की नगरी वाराणसी को भी देखा जा सकता है. पोस्टर में भी रहस्य बना हुआ है. वहीं, फिल्म के ट्रेलर के बारे में अधिकारी जानकारी जल्द ही सामने आएगी. फिल्म का दमदार टीजर कुछ हफ्ते पहले प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान जारी किया गया था. ये फिल्म 2021 की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है. इस फिल्म में तमन्ना नागा साधु के अवतार में नजर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विश्व जल दिवस के अवसर पर लिया गया जल संरक्षण की शपथ – भारत संपर्क न्यूज़ …| PSEB जल्द कर सकता है 5th क्लास का रिजल्ट आउट, जानें चेक करने के सिंपल स्टेप्स| रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही मैच में किया वो कमाल, IPL में 10 साल से था जिसक… – भारत संपर्क| आजमगढ़ में दो समुदायों में झड़प, जमकर पत्थरबाजी, कई थानों की फोर्स तैनात – भारत संपर्क| नीतीश की सेहत पर फिर उठे सवाल, मुकेश साहनी बोले- कुर्सी नई पीढ़ी को सौंप…