तुरंत फोन से हटाएं ये खतरनाक ऐप्स, वरना हो जाएगा तगड़ा नुकसान – भारत संपर्क

0
तुरंत फोन से हटाएं ये खतरनाक ऐप्स, वरना हो जाएगा तगड़ा नुकसान – भारत संपर्क
तुरंत फोन से हटाएं ये खतरनाक ऐप्स, वरना हो जाएगा तगड़ा नुकसान

Malicious AppsImage Credit source: Freepik

अगर आप भी Android फोन चलाते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि एंड्रॉयड चलाने वाले करोड़ों यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में साइबर सिक्योरिटी फर्म CRIL की एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर 20 ऐसे ऐप्स मिले हैं जो यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट जैसे कुछ फेक ऐप्स फिशिंग अटैक के जरिए सेंसिटिव यूजर डेटा को चुरा रहे हैं. ये ऐप्स इतने ज्यादा खतरनाक हैं कि आपका वित्तीय नुकसान भी करवा सकते हैं. साइबल रिसर्च एंड इंटेलिजेंस लैब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए ये फेक ऐप्स आपको न केवल वित्तीय नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि आपका निजी डेटा भी आपके डिवाइस से चुरा सकते हैं.

हैकर्स के हाथ में कंंट्रोल

PancakeSwap, SushiSwap, Raydium और Hyperliquid जैसे फर्जी ऐप्स फिशिंग स्कैम के रूप में DeFi वॉलेट के यूजर्स को निशाना बना रहे हैं. जैसे ही आप इन ऐप्स को फोन में डाउनलोड करते हैं वैसे ही ये ऐप्स 12 वर्ड का रिकवरी फ्रेज दर्ज करने के लिए कहते हैं. फ्रेज डालने के बाद हैकर्स वॉलेट का एक्सेस हाथ में लेकर अकाउंट खाली कर देते हैं.

इन ऐप्स को गेमिंग और वीडियो एडिटिंग टूल्स से जुड़े डेवलपर अकाउंट्स के जरिए फैलाया जा रहा है. ये ऐप्स प्राइवेसी पॉलिसी में फिशिंग यूआरएल को छिपा देते हैं और फिर ऑरिजल ऐप्स के हुबहू दिखने वाले ऐप्स की कॉपी बनाकर उतार देते हैं जिससे यूजर्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा ऐप असली है और कौन सा नकली.

इन ऐप्स को करें फोन से अन-इंस्टॉल

अगर आपके फोन में नीचे बताया कोई भी ऐप है तो बिना देर किए फोन से तुरंत ऐप को रिमूव करें. ऐप को डाउनलोड करने से पहले बाकी यूजर्स का फीडबैक और रेटिंग को जरूर चेक करें.

  • BullX Crypto
  • Suiet Wallet
  • Raydium
  • SushiSwap
  • OpenOcean Exchange
  • Hyperliquid
  • Meteora Exchange
  • Pancake Swap
  • Harvest Finance Blog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार, मुख्यमंत्री श्री साय…- भारत संपर्क| Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क