पुल मार्गों से गुजरना नहीं खतरे से खाली, गड्ढों की मरम्मत…- भारत संपर्क

पुल मार्गों से गुजरना नहीं खतरे से खाली, गड्ढों की मरम्मत नहीं, हादसे का लगातार बना हुआ है खतरा
कोरबा। शहर की प्रमुख सडक़ों पर भारी वाहनों का दबाव है, जिस कारण नदी-नाला के ऊपर बने पुल पर गड्ढे हो जाते हैं। सडक़ सुरक्षा के लिए ऐसे गड्ढों की मरम्मत जरूरी है पर जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं देते।
शहर के सर्वमंगला पुल पर गड्ढे के कारण बाइक सवार की मौत के बाद भी शहर के पुलों पर बन चुके गड्ढों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे गड्ढों के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। शहर से कुसमुंडा की ओर जाने वाले मार्ग पर सर्वमंगला मंदिर के दोनों छोर पर भारी वाहनों के दबाव के कारण गड्?ढे हो चुके हैं। सर्वमंगला नगर छोर कि ओर स्थित गड्ढे के कारण मंगलवार रात बाइक समेत गिरने के बाद मालवाहक की चपेट में आकर दमखांचा (उरगा) निवासी सलीराम (22) की मौत हो गई थी। उक्त घटना के बाद भी न तो सर्वमंगला पुल की सुध ली गई और न ही दूसरे पुलों पर बने गड्ढों की मरम्मत पर ध्यान दिया गया। ऐसे में पुल के ऊपर से वाहनों के गुजरते समय गड्ढे के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।