Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैसे किया जाता है स्कूली बच्चों का…

0
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैसे किया जाता है स्कूली बच्चों का…
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैसे किया जाता है स्कूली बच्चों का चयन?

गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैसे चयनित होते हैं बच्चे?Image Credit source: Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images

26 जनवरी का दिन भारत के लिए बहुत खास होता है, क्योंकि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. पहला गणतंत्र दिवस 1950 में मनाया गया था, और तभी से यह दिन हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बड़ी परेड होती है, जिसमें झांकियां निकाली जाती हैं और देश के राष्ट्रपति द्वारा सलामी दी जाती है.

परेड में एक खास आकर्षण उन बच्चों की परेड होती है, जिन्हें खास प्रक्रिया से चुना जाता है. इन बच्चों का चयन एक बहुत ही कठिन और व्यवस्थित प्रक्रिया से किया जाता है. आइए जानते हैं कि गणतंत्र दिवस परेड में बच्चों का चयन कैसे होता है?

बच्चों का चयन कैसे होता है?

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए बच्चों का चयन स्कूलों से किया जाता है. इस चयन में बच्चों की शारीरिक फिटनेस, मार्चिंग, सिंगिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की क्षमता को देखा जाता है. चयन की यह प्रक्रिया पूरी तरह से बच्चों की फिटनेस, अनुशासन और परफॉर्मेंस पर आधारित होती है.

ये भी पढ़ें

दी जाती है ट्रेनिंग

चयन के बाद बच्चों को शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है. इसमें उन्हें मार्चिंग, कदम ताल और सही मुद्रा में चलने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही परेड के महत्व और इतिहास के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी जाती है.

भेजा जाता है ट्रेनिंग कैंप

चयनित बच्चों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग कैंप में भेजा जाता है. कैंप में बच्चों को एक साथ मिलकर अभ्यास करने का मौका मिलता है, ताकि वो टीम के रूप में बेहतर परफॉर्म कर सकें. परेड से पहले बच्चों का प्रदर्शन सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रशिक्षक जांचते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका प्रदर्शन उच्च मानकों पर है या नहीं.

ऐसे होता है फाइनल चयन

बच्चों का अंतिम चयन उनके परफॉर्मेंस, फिटनेस और अनुशासन के आधार पर किया जाता है. सिर्फ वहीं बच्चे परेड में हिस्सा लेते हैं जिनका चयन अंतिम रूप से किया जाता है.

सांस्कृतिक झांकियों में भी लेते हैं भाग

बच्चों का चयन सांस्कृतिक झांकियों और संगीत कार्यक्रमों के लिए भी किया जाता है. इन झांकियों में भारत के विभिन्न राज्यों और संस्कृतियों का प्रदर्शन किया जाता है, जिससे भारत की विविधता देखने को मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 छक्के, 41 चौके, 3 बड़े रिकॉर्ड टूटे, ILT20 के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट… – भारत संपर्क| सैफ केस: फिंगर प्रिंट्स 100% मैच नहीं-चेहरे में भी अंतर…फिर कैसे पता चला… – भारत संपर्क| स्कूल बंद, कई इलाकों में गाड़ियां बैन… काशी में भी महाकुंभ जैसा नजारा; पहु… – भारत संपर्क| बस 72 घंटे… दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी?…| रोहित शर्मा को चुभी इस दिग्गज की बातें, नाराज होकर BCCI से कर दी शिकायत! – भारत संपर्क