बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया…- भारत संपर्क
गुरुवार को बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डो का आरक्षण हो गया। आरक्षण की प्रक्रिया ने कई दिग्गजों के वार्डो का समीकरण बिगाड़ दिया है। बिलासपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी प्रक्रिया से वार्डो का आरक्षण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि यहां मौजूद रहे।
बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डो में करीब 5.14 लाख मतदाता है । वार्ड आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 11 वार्ड आरक्षित किए गए हैं तो वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 4। पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित है सामान्य वर्ग को 37 वार्ड मिले हैं।
बिलासपुर नगर निगम में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 15.79 प्रतिशत है जिसके आधार पर उन्हें 8 वार्ड मिले हैं । वार्ड क्रमांक 21, 3, 4, 25 , 67, 2, 1, 53, 7, 8 और 49 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
जिसमें वार्ड क्रमांक 21, 8, 3 और 25 पर अनुसूचित जाति वर्ग की महिला चुनाव लड़ेगी ।
अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक 12, 14, 43 और 59 को आरक्षित किया गया है, जिसमें से 59 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।
पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए वार्ड क्रमांक 18, 31, 16, 38 , 27 और 34 आरक्षित किया गया है ।जबकि वार्ड क्रमांक 17, 34 63, 22, 27 , 18, 38, 45, 69, 48, 15, 65 ,13, 51 16, 31, 47, 30 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्ड क्रमांक 55, 57, 23, 26 ,20, 37, 11, 54, 44, 62, 6 और 68 आरक्षित किया गया है। शेष वार्ड सामान्य है।
Post Views: 2