70वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार 23 जनववरी को जारी कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा में 328990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें कुल 21581अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जो अब मेंस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. आयोग ने महज 45 दिनों के अंदर परीक्षा का परिणाम जारी किया है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने सोशल मीडिया पर बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट जारी होने की जानकारी शेयर की है. आयोग के मुताबिक, ‘एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित. अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर 1 घंटे के उपरांत देख सकते हैं’.
एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) परीक्षा का परिणाम घोषित! कुल 21581 अभ्यर्थी सफल। सफल उम्मीदवारों को बधाई और आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ। परीक्षा संचालन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों का आभार।#BPSC#BPSC70th #BPSCExam pic.twitter.com/iXsrz0hUTJ
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) January 23, 2025
ऐसे चेक करें परिणाम
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
- यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
- आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को राज्य के 911 केंद्रों में हुआ था. जबकि बापू परीक्षा सभागार वाली रद्द हुई परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया गया था. इस बार 2035 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था. परीक्षा में कुल 3 लाख 29 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अब इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा