मेरठ: हाईवे पर खड़ी थी सवारियों से भरी बस, रिटायर्ड फौजी ने बरसाईं ताबड़तोड… – भारत संपर्क
फायरिंग में एक छात्र घायल.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात को हाईवे पर उस समय दहशत फैल गई जब एक रिटायर्ड फौजी ने मिनी टूरिस्ट बस पर फायरिंग कर दी. रिटायर्ड फौजी के सिर पर उस समय इस कदर खून सवार था कि वो लगातार फायरिंग करता ही रहा. गोली लगने से एक कॉलेज छात्र घायल भी हुआ है. घटना नेशनल हाइवे-58 पर पल्लवपुरम इलाके की है.
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही की कार पलाईओवर के पास दूसरी बाइक से टकरा गई. इस पर नाराज होकर फौजी ने अपनी सरकारी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. उसी दौरान हरिद्वार से लौट रही मिनी टूरिस्ट बस पर भी उसने गोलियां चला दीं. पुलिस की मानें तो रिटायर्ड फौजी की कार की टक्कर जोमैटो डिलीवरी बॉय की बाइक से हो गई थी.
जब रिटायर्ड फौजी डिलीवरी बॉय को डांट रहा था तब हरिद्वार से आ रही टूरिस्ट बस वहां आकर रुक गई. बस सवार छात्रों ने तब डिलीवरी बॉय का पक्ष लिया, जिससे गुस्सााए रिटायर्ड फौजी ने छात्रों को धमकी दी और अपनी सरकारी पिस्टल निकाल कर उनकी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गोली एक छात्र को छूते हुए निकल गई.
ये भी पढ़ें
बस में मौजूद छात्रों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई. हाईवे पर गोलियों की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई. रिटायर्ड फौजी ने करीब 5 राउंड फायरिंग की और जब तक उसकी पिस्टल खाली नहीं हुई तब तक लगातार फायरिंग कर रहा था. फायरिंग के दौरान आस-पास भगदड़ मच गई और बस में बैठे छात्र भी चीखते-चिल्लाते अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.
पुलिस ने की कार्रवाई
पल्लवपुरम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फौजी नितिन सिरोही को हिरासत में ले लिया. घटना की जांच जारी है. डिप्टी एसपी शुचिता सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सरकारी पिस्टल को भी कब्जे में लिया है.
चश्मदीदों में दहशत
हादसे के समय हाईवे पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना बेहद खौफनाक थी. बच्चों के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों में इस घटना के बाद खौफ का माहौल है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घायल छात्र हर्ष का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि छात्र की हालत अब खतरे से बाहर है.