सुबह लिया संन्यास, शाम को पलट गया, पाकिस्तानी गेंदबाज ने पिटवाई अपनी भद्द – भारत संपर्क

0
सुबह लिया संन्यास, शाम को पलट गया, पाकिस्तानी गेंदबाज ने पिटवाई अपनी भद्द – भारत संपर्क

पाकिस्तानी गेंदबाज ने पिटवाई अपनी भद्द (फोटो-इंस्टाग्राम)
कुछ घंटों पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानउल्लाह ने पाकिस्तान की पॉपुलर टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास लेने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि मैं अब कभी PSL में नजर नहीं आऊंगा. हालांकि अब कुछ घंटों बाद ही इहसानउल्लाह अपनी बात से पलट गए हैं. तेज गेंदबाज ने संन्यास लेने के कुछ देर बाद अपने फैसले को पलट दिया है. उन्होंने PSL से संन्यास लेने के साथ ही इस लीग का बॉयकॉट करने की बात भी कही थी.
संन्यास लेने के कुछ घंटों बाद ही पलटे इहसानउल्लाह
बता दें कि 13 जनवरी को पाकिस्तान के लाहौर में PSL 2025 ड्राफ्ट का आयोजन किया गया था. इसमें इस तेज गेंदबाज को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. गुस्से में इहसानउल्लाह ने PSL से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि अब उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया है. उन्होंने इसे लेकर कहा, ‘जब मुझे फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुना जा रहा था तो मैं इमोशनल हो गया था और मैंने संन्यास का फैसला ले लिया’. भावुक होकर लिए गए फैसले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर को पछतावा हुआ और उन्होंने बहुत जल्दी जज्बात बदल दिए. लेकिन पहले उन्होंने कहा था कि वे इस फैसले पर काफी सोच विचार के बाद पहुंचे हैं.
पहले कहा था- जज्बात में नहीं लिया संन्यास का फैसला
इहसानउल्लाह कह रहे हैं कि वे भावुक होकर फैसला ले चुके थे लेकिन उन्होंने पहले इसके उलट बात कही थी. एक बातचीत के दौरान 22 साल के गेंदबाज ने कहा था, ‘मैंने जज्बात में आकर ये फैसला नहीं लिया हैं. मैंने खुद देखा है मतलबी दुनिया है और मतलबी लोग है. मुझे अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलना है आज के बाद सब खत्म. मैं बायकॉट करता हूं और PSL से संन्यास लेता हूं. कभी पीएसएल में नजर नहीं आऊंगा’.
इहसानउल्लाह ने PSL में झटके 23 विकेट
इहसानउल्लाह को PSL के नए सीजन के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा. लेकिन वे पहले इस लीग में खेल चुके हैं. उन्होंने मुल्तान सुल्तांस के लिए 14 मैचों की 14 पारियों में 23 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकॉनॉमी 7.55 की रही और एवरेज 16.08 है. इहसानउल्लाह का बेस्ट प्रदर्शन 5/12 है. वहीं पाकिस्तान के लिए 5 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 4 विकेट दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*इसी माह आ सकती है कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची,कई जिलों में बदले जा सकते…- भारत संपर्क| महाकुंभ में विदेशी युवतियों ने किया कालभैरवाष्टकम का पाठ, संस्कृत के श्लोकों का सटीक…| कैलिफोर्निया आग: Elon Musk बने मसीहा, ऐसे कर रहे लोगों की मदद – भारत संपर्क| ‘मेरी बीवी भाग गई’… सदमे में युवक ने रेलवे ट्रैक पर बनाया Video, फिर ट्रे… – भारत संपर्क| दादा ने गाए हजारों गाने, पिता भी थे सिंगर, वो एक्टर जो 36 साल पहले गोविंदा के… – भारत संपर्क