कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…


रिटायर्ड कर्मचारी के घर पर डकैती
बिहार के कटिहार में दिनदहाड़े रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. यहां कुछ नकाबपोश बदमाश कर्मचारी के घर पर घुस आए और फिर उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी. इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. बदमाशों ने कर्मचारी और उनकी पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके साथ ही उनके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया और बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने डकैती डाली. यही नहीं बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की.
नकाबपोश बदमाश बंदूक की नोक पर ही घर में घुसे थे. उन्होंने घर में घुसकर घर पर रखी पूरी नगदी और ज्वेलरी लूट ली. दरअसल, ये मामला कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हारी से सामने आया है, जहां करीब आधा दर्जन डकैतों ने एक रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी के घर को अपना निशाना बनाया. रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी के घर पर चार नकाबपोश बदमाश बंदूक की नोक पर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने सभी घर वालों के हाथ-पैर बांध दिए, साथ ही मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर वह घर में रखे नगद रुपए और ज्वेलरी निकाल कर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस तरह उन्होंने घरवालों को बंधक बनाया और डकैती की.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी कपिलदेव पंडित और उनकी पत्नी रिटायर्ड टीचर पुष्पा रानी ही घर में मौजूद थे. इसी दौरान डकैतों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए. इसके साथ ही इलाकों के लोग दहशत में रहने की बात भी कह रहे हैं.
दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया
फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से सबूत जुटाने में जुट गई है. इसके अलावा घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है. दिनदहाड़े एक रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी के घर पर बदमाश घुस आते हैं. उन्हें और उनकी पत्नी को बंदूक की नोक पर बंधक बना लेते हैं. बदमाश दोनों के हाथ-पैर बांधकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस देते हैं और घर पर रखी नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाते हैं.