मध्य प्रदेश में 18 जुलाई से शुरू होगा राजस्व महा अभियान 2.0: CM मोहन यादव |… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश में 18 जुलाई से शुरू होगा राजस्व महा अभियान 2.0: CM मोहन यादव |… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में 18 जुलाई से राजस्व महा-अभियान 2.0 शुरू होगा. महा अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. उन्होंने बताया कि ये अभियान 31 अगस्त 2024 तक चलेगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राजस्व महा-अभियान 1.0 में 30 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया था. यह एक ऐसा अभियान है, जिससे सबका कल्याण जुड़ा है. राजस्व महा-अभियान में संभागायुक्त, जिला कलेक्टर, अपर कलेक्टर, अनुविभाग अधिकारी द्वारा तहसील न्यायालयों का निरीक्षण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
राजस्व न्यायालयों (RCMS) में समय सीमा पार लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अधिकारियों को कई और भी निर्देश दिए.

अभियान की रोजाना मॉनिटरिंग हो.
पटवारी अपने-अपने हलके में रहें और अभियान के तहत समस्याओं का त्वरित निराकरण हो.
राजस्व अभियान में अभिलेख दुरुस्ती को लेकर भी समय सीमा तय हो.
ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे अन्य सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का भी त्वरित निराकरण करें.
आमजन राजस्व अभियान से जुड़े इसके लिए अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें.
बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की होगी सराहना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राजस्व महा अभियान 2. 0 काफी महत्वपूर्ण है. अभियान में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सराहा जाएगा और कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई. उन्होंने कहा कि राजस्व सम्बन्धी सभी प्रकरण RCMS दर्ज कराए जाएं, यह सुनिश्चित करें.
खसरा एवं नक्शा में एकरूपता नहीं होने से कृषकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. किसानों की इन समस्याओं का अभियान में निराकरण करें. अभियान के दौरान स्वामित्व योजना सैचुरेट करने हेतु कार्यवाही पूर्ण की जाएं.
20 जुलाई को “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव”
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि आगामी 20 जुलाई को “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” का आयोजन जबलपुर में होने वाला है. इसके बाद यह आयोजन ग्वालियर, दमोह-सागर, रीवा में भी होंगे. उन्होंने बताया कि अभी से हमारे पास इसके प्रस्ताव आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि 35 से ज्यादा कंपनी के निवेशकों और प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है, जिसमें निवेश के अनेक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘वार्डन के पति और बेटे करते हैं गंदा काम’, गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने दर्… – भारत संपर्क| पैसे लेन-देन के विवाद पर खलासी ने ड्रायवर को कुल्हाड़ी से मारा, अस्पताल ले जाते समय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *शासकीय प्राथमिक शाला मयूरचुन्दी के सहायक शिक्षक का  किया गया सेवा समाप्त,…- भारत संपर्क| चिया और सब्जा सीड में क्या होता है फर्क, कैसे मिलता है फायदा? – Hindi News |…| शिखर धवन के शानदार करियर का अंत, क्रिकेट को कहा अलविदा – Hindi News | Shikh… – भारत संपर्क