रिश्वत लेने के आरोप में, फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक,…- भारत संपर्क

0



रिश्वत लेने के आरोप में, फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक, घनश्याम भारद्वाज ने एंटी करप्शन ब्यूरो के पास जाकर किया सरेंडर, भेजे गए जेल

 

कोरबा/गौरेला पेंड्रा मरवाही।जिले अंतर्गत प्रार्थी रंजीत सिंह राठौर निवासी आंदु से जमीन सीमांकन के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले गौरेला के फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज ने एसीबी के लगातार पतासाजी व बढ़ते दबाव के चलते 23 अप्रैल 2025 को एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय बिलासपुर में खुद को समर्पण किया। जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर ने आरोपी घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। वही आरोपी भारद्वाज के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है।गौरतलब है कि प्रार्थी रंजीत सिंह राठौर से उसके पिता शिव कुमार के नाम पर ग्राम आंदु जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्थित लगभग दो एकड़ कृषि भूमि के सीमांकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक गौरेला घनश्याम भारद्वाज द्वारा प्रार्थी से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में किया था। वही 15 अप्रैल 2025 को प्रार्थी ने आरोपी राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को रिश्वती रकम 50 हजार रुपए देने के लिए तहसील कार्यालय गौरेला गया। जहां घनश्याम भारद्वाज द्वारा रिश्वत वाले रकम को अपने साथी राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को देने के लिए प्रार्थी से कहा गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा रिश्वती रकम को मध्यस्थता कर रहे राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन सारबहरा को दिए जाने पर एसीबी की टीम द्वारा रिश्वती रकम 50 हजार रूपये सहित संतोष कुमार चंद्रसेन को रंगे हाथ पकड़ कर रिश्वती रकम 50 हजार रुपए जप्त कर उसकी गिरफ्तारी की गई थी। जो कि आरोपी चंद्रसेन अभी जेल में है।वही कार्यवाही स्थल पर भीड़भाड़ होने से आरोपी राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज के द्वारा उस दिन वहां से फरार हो गए। जिसे आज 23 अप्रैल 2025 को एसीबी बिलासपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वही आरोपी को जमानत नहीं मिलने पर जेल भेज दिया गया है।

Loading






Previous articleगांव में शराब पकडऩे गई टीम को ग्रामीणों ने घेरा, तीन ग्रामीणों को थाना ले जाने के खिलाफ भडक़ा आक्रोश

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th, 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा…| मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री पीतांबरा पीठ सरकंडा में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम…- भारत संपर्क| *माँसाहार बाजार को शहर से शिफ्ट करने पर लगी सहमती की मुहर, नगर पालिका में…- भारत संपर्क| बिलासपुर पुलिस की संवेदनशील पहल, जुड़वा नवजातों को ग्रीन…- भारत संपर्क