होर्डिंग लगाए, घूम घूम कर किया प्रचार… रीवा नगर निगम ने बकायादारों की इज्… – भारत संपर्क

0
होर्डिंग लगाए, घूम घूम कर किया प्रचार… रीवा नगर निगम ने बकायादारों की इज्… – भारत संपर्क

रीवा नगर निगम ने संपत्तिकर के बड़े बकायादारों की सूची शहर के चौराहों पर चस्पा की है.
मध्य प्रदेश के रीवा नगर निगम ने संपत्ति कर न चुकाने वालों से पैसे वसूलने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है. नगर निगम द्वारा बकायादारों के नाम शहर के चौक-चौराहों पर होर्डिंग्स लगाकर चस्पा किए गए हैं. नगर निगम ने 50 हजार से बड़े बकायेदारों के नामों की लिस्ट सार्वजनिक की है. इतना ही नहीं इनसे बकाया वसूलने के लिए निगम गली-गली लाउडस्पीकर के जरिए मुनादी भी करवा रहा है. बकायदारों के नाम चौराहों पर सार्वजनिक होने से उनमें अपनी बदनामी का डर सताने लगा है. निगम ने टैक्स के पैसे जमा न करने के कारण यह कदम उठाया है.
बकायेदारों के लगे होर्डिंग्स की चर्चा शहर में खूब हो रही है. यहां से गुजरने वाले लोगों की इन होर्डिंग्स पर पड़ रही है. वहीं, जिन लोगों के नाम इस होर्डिंग्स में हैं वह कहीं न कहीं शर्मसार हो रहे हैं. नगर निगम इस वित्तीय वर्ष में किसी भी तरह बकाया वसूलने के लिए हर हथकंडे अपना रहा है. कहीं न कहीं निगम की इस कार्रवाई से संपत्ति कर जमा न करने वाले बकायेदार टैक्स जरुर अदा करेंगे.
दो तरह के लगाए गए होर्डिंग्स
नगर निगम ने शहर के चौराहों पर उन बकायादारों के नाम होर्डिंग्स में चस्पा किए हैं जिन पर 50 हजार रुपये से अधिक का संपत्तिकर बाकी है. इनमे दो तरह के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. एक होर्डिंग्स में 41 बकायादारों के नाम शामिल हैं. इन पर 1 लाख रूपये से अधिक का बकाया है. दूसरी लिस्ट में 350 लोगों के नामों की लिस्ट है. इन लोगों ने 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक का संपत्तिकर नहीं चुकाया है. नगर निगम ने शहर के सरदार पटेल बस स्टैण्ड, पीटीएस चौराहा, सामान थाना के पास, सिरमौर चौराहा स्थित तानसेन कांप्लेक्स, सब्जी हाकर्स कार्नर, कॉलेज चौराहा एवं अस्पताल चौराहा के अलावा नगर निगम कार्यालय एवं रेवांचल बस स्टैण्ड पर बकायादारों के नाम के होर्डिंग्स लगाए हैं.
ये भी पढ़ें

वाहनों से भी किया जा रहा प्रचार
नगर निगम इन बकायादारों को होर्डिंग तक ही सीमित नहीं रख रहा है. वह इनसे वसूली के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. निगम के प्रचार वाहन और कचरा वाहन शहर के मौहल्लों और गली-गली में जाकर इन बकायादारों के बारे में लोगों को अवगत करा रहे हैं. इनमें 8 लाख रुपये तक के बकायादार शामिल हैं. नगर निगम में वर्तमान वित्तीय वर्ष के अलावा 32 करोड़ रुपये संपत्तिकर पिछला बकाया है. बहरहाल नगर निगम रीवा के इस अनोखे फैलसे की चर्चा शहर में खूब हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…