रीवा के मरीज को मिला पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा पहला लाभ, परिजनों ने … – भारत संपर्क

0
रीवा के मरीज को मिला पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा पहला लाभ, परिजनों ने … – भारत संपर्क

किसी भी मरीज का सही समय पर इलाज की मदद मिले तो उसके संकट दूर हो जाते हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने इसी मकसद से आयुष्मान कार्डधारी रोगियों और दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस की नि:शुल्क सुविधा शुरू की है. इस सुविधा का सबसे पहला लाभ रीवा के गोविंदलाल तिवारी को मिला. आयुष्मान कार्डधारी 50 साल गोविंदलाल तिवारी को एयर एंबुलेंस से रीवा से भोपाल रवाना किया गया.
मऊगंज जिले के देवतालाब के समीप ग्राम जुड़मनिया मुरली निवासी गोविंदलाल तिवारी को 23 जून की रात हृदय में तकलीफ महसूस हुई. उन्हें गंभीर हार्टअटैक हुआ. परिजन उन्हें तत्काल लेकर मेडिकल कालेज रीवा पहुंचे. प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ. लेकिन बेहतर राहत नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने तिवारी को भोपाल के लिए रेफर किया. मरीज को तुरंत एयर एंबुलेंस के जरिए शाम 7 बजे भोपाल के लिए रवाना किया गया. उनके साथ में दो परिजन भी भोपाल गए.

मरीज गोविंदलाल तिवारी की बहन सुनीता देवी ने बताया कि उनके भाई को पिछली रात हार्टअटैक आया था. उनका शुरुआती इलाज रीवा में मेडिकल कालेज में कराया गया. लेकिन अच्छे इलाज के लिए हम लोगों ने भाई को भोपाल ले जाने की इच्छा थी. ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार की शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का हमे लाभ मिला.
मरीज की बहन ने बताया कि बिना किसी खर्च के हम उपचार के लिए अपने भाई को भोपाल तत्काल लेकर आए. इस सुविधा के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. जिला प्रशासन ने समस्त व्यवस्थाएं तत्काल बनाकर हम लोगों को भोपाल भेजने की व्यवस्था की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क