आ गई अमीरों वाली लिस्ट… मुकेश अंबानी एशिया में नंबर 1,…- भारत संपर्क

0
आ गई अमीरों वाली लिस्ट… मुकेश अंबानी एशिया में नंबर 1,…- भारत संपर्क

दुनिया के अमीर लोगों के बारे में जानकारी रखने वाली वेबसाइट फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया के टॉप अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. फोर्ब्स द्वारा जारी 2024 के अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार एशिया में नंबर 1 हैं. वहीं, फ़ोर्ब्स की लिस्ट में भी वो टॉप 10 में हैं. दुनिया में सबसे अमीर शख्स LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. आइए आपको दुनिया के टॉप 10 अमीर और उनकी नेटवर्थ बताते हैं.

ये हैं दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों की लिस्ट

फोर्ब्स की सूची में पहले नंबर पर आए फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट

मंगलवार को जारी हुई फोर्ब्स की सूची में पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनका परिवार आया है. बर्नार्ड अर्नाल्ट233बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर अमेरिका के रहने वाले TESLA और SpaceX कंपनी के मालिक एलन मस्क हैं, जिनकी कुल संपत्ति 195 बिलियन डॉलर बताई गई है.

तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस

लिस्ट में अमेरिका के रहने वाले अमेजन के फॉउण्डर जेफ बेजोस अपनी 194 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं. चौथे स्थान पर अमेरिकी बिजनेसमैन मेटा के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग हैं. पाचंवे नंबर पर लैरी एलिसन हैं, जो ऑरिकल कंपनी चलाते हैं, इनके पास 141 बिलियन डॉलर की संपत्ति दर्ज की गई है. वॉरेन बफेट इस लिस्ट में 6वें स्थान पर हैं, उनके पास 133 बिलियन डॉलर की संपत्ति दर्ज की गई है.

सातवें सबसे अमीर आदमी बने बिल गेट्स, नवें नंबर पर पहुंचे अंबानी

फोर्ब्स की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के फॉउण्डर बिल गेट्स अपनी 128 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें नंबर पर पहुंचे हैं. आठवें नंबर पर स्टीव बाल्मर 121 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है. भारत से मुकेश अंबानी 116 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं. वहीं, दसवें नंबर पर अल्फाबेट के CEO लैरी पेज हैं उनके पास 114 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …