रिकी पॉन्टिंग ने टीम इंडिया को लेकर बोला ‘झूठ’, जय शाह ने सबके सामने खोल दी… – भारत संपर्क
BCCI सचिव जय शाह ने साफ किया कि हेड कोच का सेलेक्शन एक विस्तृत प्रक्रिया है.Image Credit source: AFP
बस कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने वाला है और इसको लेकर माहौल बनने लगा है. भारतीय फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस बार खिताब का सूखा खत्म करे. वो होगा या नहीं ये तो जून के अंत में ही पता चलेगा लेकिन इन सबके बीच अचानक भारतीय टीम के नए कोच का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है और अब नौबत ऐसी आ गई है कि कुछ बीसीसीआई ने बिना नाम लिए ही विश्व क्रिकेट के दिग्गज नाम रिकी पॉन्टिंग पर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया है.
असल में वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है और ऐसे में नए कोच के लिए भारतीय बोर्ड ने आवेदन मंगाए हैं. जाहिर तौर पर टीम इंडिया के हेड कोच का सवाल है तो विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के नामों की चर्चा होगी ही. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों से संपर्क किया था.
रिकी पॉन्टिंग ने किया था दावा
गंभीर ने तो इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कहा लेकिन पॉन्टिंग ने हाल ही में आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में इस मामले पर बड़ा दावा किया था. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग ने कहा था कि टूर्नामेंट के दौरान कुछ लोगों ने उनसे टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर संपर्क किया था और उनकी इच्छा जाननी चाही थी. पॉन्टिंग ने हालांकि सीधे शब्दों में बीसीसीआई का नाम तो नहीं लिया लेकिन ये जरूर कहा था कि निजी तौर पर आमने-सामने कुछ लोगों से बात हुई थी.
जय शाह ने बताई सच्चाई
पॉन्टिंग के इस दावे के एक दिन बाद ही अब भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने सच सबके सामने रख दिया है. शाह ने सीधे-सीधे तो पॉन्टिंग का नाम नहीं लिया और न ही उन्हें झूठा बताया लेकिन मीडिया को दिए एक बयान में शाह ने कहा कि बीसीसीआई या खुद उन्होंने किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से टीम इंडिया का कोच बनने के लिए संपर्क नहीं किया. शाह ने सीधे शब्दों में कहा कि मीडिया में ऐसी जो भी खबरें फैली थीं, वो एकदम गलत थीं. उन्होंने साफ किया कि टीम इंडिया का हेड कोच ढूंढ़ना एक विस्तृत और सटीक प्रक्रिया है.
जय शाह ने साथ ही बताया कि कैसे शख्स को टीम इंडिया का कोच बनाया जाएगा. बीसीसीआई सचिव ने कहा कि बोर्ड ऐसे आदमी को कोच बनाना चाहता है, जिसे भारतीय क्रिकेट की गहरी समझ हो और अलग-अलग स्तर से उठकर आया हो. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि भारतीय टीम का कोच बनने के लिए भारत के डॉमेस्टिक क्रिकेट की समझ और ज्ञान होना भी जरूरी है. शाह ने बोर्ड की सोच को साफ करते हुए बताया कि टीम इंडिया के स्तर को और ऊपर उठाना सबसे अहम है.
लेंगर ने भी दिया था बयान
सिर्फ पॉन्टिंग ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके ही पूर्व साथी जस्टिन लेंगर ने भी इशारों-इशारों में कहा था कि उन्हें भी अप्रोच किया गया था लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हैं. इतना ही नहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच लेंगर ने एक इंटरव्यू में विस्फोटक खुलासा करते हुए कहा कि टीम के कप्तान केएल राहुल ने उन्हें भारतीय क्रिकेट की पॉलिटिक्स और दबाव के बारे में बताया, जिसके कारण उन्होंने इस रेस में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया.