रिकी पॉन्टिंग के इस दावे से सचिन का सपना रह जाएगा अधूरा, रोहित विराट नहीं क… – भारत संपर्क

0
रिकी पॉन्टिंग के इस दावे से सचिन का सपना रह जाएगा अधूरा, रोहित विराट नहीं क… – भारत संपर्क

रिकी पॉन्टिंग ने सचिन के रिकॉर्ड को लेकर किया बड़ा दावा. (Photo: PTI)
सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए. सबसे ज्यादा शतक हो या रन उन्होंने क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. उन्होंने 463 वनडे मैच में 18426 रन बनाए, वहीं 200 टेस्ट मैच में 15921 रन बनाए. इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 100 शतक और 164 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा भी उन्होंने अपने करियर में कई बड़े कमाल किए. मुंबई में एक फंक्शन के दौरान सचिन ने इच्छा जताई थी कि उनके इन रिकॉर्ड्स को कोई भारतीय खासतौर से विराट कोहली या रोहित शर्मा तोड़े. हालांकि, रिकी पॉन्टिंग कुछ अलग विचार रखते हैं. उन्होंने हाल ही में एक बड़ा दावा किया है, जो सच साबित हुआ तो सचिन का सपना अधूरा रह जाएगा.
क्या है पॉन्टिंग का दावा?
विराट कोहली पहले ही वनडे में 50 शतक लगा चुके हैं. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. उस वक्त ‘लिटिल मास्टर’ भी वहीं मौजूद थे और विराट के लिए जमकर तालियां बजाई थीं. लेकिन टेस्ट मैच में वो सचिन के आसपास भी नहीं दिखते हैं. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट तेजी से इस फॉर्मेट में शतक और रन बना रहे हैं. इसी को देखते हुए रिकी पॉन्टिंग ने दावा किया है कि वो टेस्ट में सचिन से भी ज्यादा रन बना सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें मौजूदा फॉर्म और रनों की भूख को अगले 4 सालों तक जारी रखना होगा.
सचिन से कौन कितना दूर?
जो रुट फिलहाल 33 साल के हैं. वो 143 टेस्ट मैच के 261 पारियों में 50.11 की औसत से 12 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसमें 32 शतक भी शामिल है. अब वो सचिन के रिकॉर्ड से करीब 4 हजार रन दूर हैं. वहीं दूसरी ओर विराट 34 साल के हैं और टेस्ट में अभी तक 113 मैच खेले हैं, जिसमें 8848 रन बनाए हैं. उन्हें सचिन की बराबरी करने के लिए लगभग 7 हजार रन बनाने होंगे. इसके अलावा 37 साल के रोहित शर्मा अभी 59 टेस्ट मुकाबलों में 4137 रन ही बना सके हैं. इन आंकड़ों को देखकर साफ पता चलता है कि तीनों बल्लेबाजों में सचिन के सबसे नजदीक जो रुट हैं. ऐसे में रिकी पॉन्टिंग की बात सच साबित होती दिख रही है. अगर ऐसा हुआ तो सचिन का सपना अधूरा रह जाएगा.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क| *सावन के तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी…- भारत संपर्क| कभी इंस्पेक्टर तो कभी ACP बने आमिर खान, इन फिल्मों में निभाया दमदार पुलिस ऑफिसर… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, टेस्ट प्लेयर बना टी20 टीम का… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरयू पारीण ब्राह्मण सभा का दुग्धाभिषेक आयोजन…- भारत संपर्क