दो बार मौत को मात दे चुका है रिकी पॉन्टिंग का बेटा, IPL 2025 के बीच पिता के… – भारत संपर्क

रिकी पॉन्टिंग ने बेटे को कराई प्रैक्टिस ( Photo: Instagram)
उम्र महज 10 साल और दो बार मौत को मात. हम बात कर रहे हैं रिकी पॉन्टिंग के बेटे फ्लेचर पॉन्टिंग की, जिनकी हालत दो बार इतनी खराब हो गई कि उनके पिता खुद को असहाय महसूस करने लगे थे. 26 सितंबर 2014 को जन्में फ्लेचर पॉन्टिंग को पहले मेनिनजाइटिस ने परेशानी में डाला और फिर हार्निया सर्जरी के दौरान हुए इंफेक्शन ने उनकी हालत खराब कर दी. दोनों बार फ्लेचर की जान बड़ी मुश्किल से बच पाई. लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और अपने पिता जैसा क्रिकेटर बनने की राह पर चलते दिख रहे हैं. रिकी पॉन्टिंग के बेटे में उनके जैसी कितनी काबिलियत है, उसका पता IPL 2025 के दौरान उनकी प्रैक्टिस को देखकर चलता है.
जन्म के 8 महीने के अंदर दो बार दी मौत को मात
फ्लेचर पॉन्टिंग अब 10 साल के है. लेकिन, अपनी इस छोटी सी जिंदगी के पहले 8 महीनों में ही उन्होंने दो बार मौत को हरा दिया है. पहली बार ऐसा तब हुआ था, जब सिर्फ 6 हफ्ते के फ्लेचर को मेनिनजाइटिस हुआ था. इसमें मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली झिल्लियों में संक्रमण या सूजन हो जाता है. इस बीमारी से उबरकर फ्लेचर पॉन्टिंग जब 8 महीने के हुए तो हार्निया सर्जरी के दौरान उन्हें इंफेक्शन हो गया और उनकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई. रिकी पॉन्टिंग के परिवार के लिए ये बेहद परेशानी वाले पल थे. मगर उनके बेटे ने इस बार भी बीमारी को हराने में कामयाबी हासिल की.
जैसा बाप, वैसा बेटा… जबरदस्त प्रैक्टिस की
IPL के दौरान लगभग हर साल फ्लेचर पॉन्टिंग अपने पिता के साथ भारत आते हैं. और IPL 2025 के दौरान भी वो भारत में ही हैं. पंजाब किंग्स ने पिता के साथ फ्लेचर पॉन्टिंग की प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो करारे शॉट्स लगाते दिख रहे हैं. कवर ड्राइव, पुल शॉट, स्ट्रेट ड्राइव जैसे हर वो शॉट जो उनके पिता कभी क्रिकेट के मैदान पर लगाकर गेंदबाजों की नींदें उड़ाया करते थे, फ्लेचर भी वैसे ही लगाते दिख रहे हैं. फ्लेचर पॉन्टिंग भले ही IPL नहीं खेल रहे लेकिन पंजाब किंग्स के हेड कोच और उनके पिता रिकी पॉन्टिंग ने जो उन्हें प्रैक्टिस कराई, वो मैच जीतने वाली की गई प्रैक्टिस से कम नहीं रही.
Father. Son. Cricket. A bond beyond generations. ♥️ pic.twitter.com/oJgQvaPdSw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2025
पंजाब किंग्स का अगला मैच LSG के साथ
रिकी पॉन्टिंग की हेड कोचिंग और नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स IPL 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है. अब अगला मैच उसका लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है. .ये मैच LSG के मैदान पर होगा, जहां ज्यादा रन बनते नहीं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की पहले मैच में 97 रन पर नाबाद रहे श्रेयस अय्यर अपनी इनिंग को कैसे आगे बढ़ाते हैं.
क्रिकेट से जुड़े आसान सवालों के जवाब दें और जीतें ढेरों इनाम