पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करना रिद्धि डोगरा को पड़ा भारी, पहलगाम अटैक… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करना रिद्धि डोगरा को पड़ा भारी, पहलगाम अटैक… – भारत संपर्क
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करना रिद्धि डोगरा को पड़ा भारी, पहलगाम अटैक के बाद लोगों ने कहा- डबल स्टैंडर्ड

रिद्धि डोगरा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से जहां पूरे देश में गुस्से और डर का माहौल है, तो वहीं कुछ लोग पाकिस्तानी एक्टर के साथ फिल्म करने के लिए एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लीड रोल में थे. इस फिल्म में उनके साथ रिद्धि डोगरा और वाणी कपूर भी थीं. ये फिल्म 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद से रिलीज होने से रोक दी गई है.

रिद्धि डोगरा जब इस फिल्म के लिए फाइनल हुई थीं, उसके बाद ही कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. हालांकि, वो इन सबके बाद भी फिल्म का हिस्सा थीं, लेकिन पहलगाम अटैक के बाद से उनकी ट्रोलिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, अटैक के दो दिन बाद ही एक्ट्रेस ने इस हमले को लेकर काफी आलोचना भी की थी, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम करने को लेकर लोग उन पर निशाना साधते ही जा रहे हैं.

लोगों ने कहा- डबल स्टैंडर्ड

हालांकि, ‘अबीर गुलाल’ पर अपनी सफाई पेश करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फवाद खान के साथ तब काम किया, जब भारत सरकार ने उन्हें इस चीज की परमिशन दी. हालांकि, उनके इस मैसेज के बाद से भी लोगों पर खास फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, उसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को डबल स्टैंडर्ड कहा. इस दौरान एक्ट्रेस ने लोगों से खास अपील की, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि अच्छे मुसलमान आगे आएं और इन दरिंदों को नकार दें और उन्हें बाहर निकालें!

सरकार ने बहुत कुछ किया है

वहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन लोगों और जगहों से नाता तोड़ें, जो चुप रहते हैं या फिर अंदर-ही-अंदर कहीं और संबंध रखते हैं. क्योंकि, आतंक बार-बार एक ही जगह से पनप रहा है. वे मानवता को तबाह कर रहे हैं. वे विश्वास तोड़ रहे हैं. कश्मीर फल-फूल रहा था और सरकार ने बहुत कुछ किया, बिजनेस के लिए इसे अच्छा बनाने की योजनाएं थीं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि कौन ऐसा नहीं चाहता. यह बिल्कुल निजी राय है, लेकिन मानवता के नाम पर दरिंदों के साथ उदारता बंद करनी पड़ेगी. भारत के लिए स्टैंड लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मम्मी-पापा के सामने बरसा RCB का बल्लेबाज, धोनी के गेंदबाजों की पिटाकर पहली … – भारत संपर्क| पुराने वाहन बेचते समय नाम ट्रांसफर न करना पड़ सकता है भारी –…- भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-शादी की पहली रात सो रही छोटी बहन के साथ, नवविवाहिता…- भारत संपर्क| जब दुनिया ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक, तब अमिताभ ने की थी बड़ी भविष्यवाणी, आगे… – भारत संपर्क| 20 हजार से कम में कौन सा Soundbar है दमदार, किस पर खर्चें पैसे? – भारत संपर्क