Instagram Reel अपलोड करने का सही टाइम, व्यू और लाइक की होगी बरसात | instagram… – भारत संपर्क

0
Instagram Reel अपलोड करने का सही टाइम, व्यू और लाइक की होगी बरसात | instagram… – भारत संपर्क
Instagram Reel अपलोड करने का सही टाइम, व्यू और लाइक की होगी बरसात

Instagram पर Reels पोस्ट करने का ये है सही टाइम

इंस्टाग्राम पर लाइक और व्यू के लिए आजकल हर कोई मेहनत कर रहा है. अगर आप किसी से इंस्टाग्राम रील्स के व्यू के बारे में पूछते हैं तो वो ज्यादातर एक ही जवाब देते हैं. इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट करो, कंटेंट पर काम करो लेकिन कोई भी ये नहीं बताता कि किस टाइम पर कंटेंट पोस्ट करना चाहिए. दरअसल इंस्टाग्राम पर लगातार या कंटेंट अच्छा करने भर से व्यू नहीं आते हैं. इसके लिए आपको सही टाइम पर सही कंटेंट पोस्ट करना होगा.

इंस्टाग्राम रील्स में क्वालिटी कंटेंट और कंटिन्यूटी जितनी जरूरी है उतना ही रील को सही टाइम पर पोस्ट करना भी जरूरी है. अगर आप सही टाइम पर रील्स पोस्ट नहीं करते हैं तो उसकी रीच पर असर पड़ता है. यहां जानें कि आपको रील्स पर बढ़िया व्यू के लिए किस टाइम पर रील अपलोड करनी चाहिए.

इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने का सही टाइम

इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम के मुताबिक, आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस टाइम रील्स पोस्ट करना चाहिए जब आपके फॉलोअर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं. लेकिन सवाल ये आता है कि ये पता कैसे चलेगा? बता दें कि इसके लिए बस आपको अपने इंस्टाग्राम के Insights/Professional Dashboard सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको एक्टिव यूजर्स का सही समय पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें

यहां पर आपकी रील्स और पोस्ट की रीच डिटेल्स के बारे में भी पता चल जाएगा. यहां कौन-सी रील, पोस्ट को ज्यादा पसंद किया गया आदि जैसी जानकारी पता चल जाएगी. आप ये सब डिटेल्स तभी देख सकते हैं जब आपका क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट है.

ये है सही टाइम

इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने के सही समय की बात आती है तो आप सुबह 6 बजे से, 9 बजे, 12 बजे और शाम 3 बजे, 6 बजे रील्स पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप रात को 9 बजे और 11-12 के बीच भी रील्स पोस्ट कर सकते हैं. इन टाइम पर ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. ऐसे में आपकी रील्स के ज्यादा लोगों तक पहुंचने के चांस बढ़ जाते हैं.

ये टाइम आपको प्रोफेशनल डैशबोर्ड ओपन करते ही सबसे आखिरी में मिल जाएंगे. नहीं आप इनसाइट्स में जाकर एक्टिव यूजर्स के ऑप्शन में भी देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…| क्या है JIO का Calendar Month Validity प्लान, आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा? – भारत संपर्क