भारत से यूरोप तक हावी हो रही राइट विंग पॉलिटिक्स…यूरोपियन यूनियन के चुनाव में दिखी… – भारत संपर्क

0
भारत से यूरोप तक हावी हो रही राइट विंग पॉलिटिक्स…यूरोपियन यूनियन के चुनाव में दिखी… – भारत संपर्क
भारत से यूरोप तक हावी हो रही राइट विंग पॉलिटिक्स...यूरोपियन यूनियन के चुनाव में दिखी धाक

हावी हो रही राइट विंग पॉलिटिक्स

दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाली पार्टियों का दबदबा यूरोपियन यूनियन में नजर आ रहा है. भारत समेत अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इजराइल आदि देशों में दक्षिणपंथी पार्टियां लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. रविवार को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव कहे जाने वाले यूरोपीय यूनियन के चुनाव में भी दक्षिणपंथी पार्टियों ने बढ़त बनाई है.

अगले पांच साल तक यूरोप के 27 देश के संघ में बनने वाली नीतियां दक्षिणपंथ से प्रभावित रहेंगी. रविवार को हुए EU के चुनाव में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है. ये नेता सेंटर विचार वाली पार्टियों से संबंध रखते हैं, और पिछले यूरोपियन यूनियन में इन दलों का ही दबदबा था.

भारत से लेकर अमेरिका तक बढ़ती राइट विंग

भारत की दक्षिणपंथ पार्टी बीजेपी ने तीसरी बार अपनी सरकार बनाई है. रविवार को जब यूरोपियन यूनियन में चुनाव हो रहे थे, तब भारत में नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वहीं अमेरिका में भी रिपब्लिकन्स के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता बढ़ती नजर आ रही है.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने रविवार को नेशनल असेंबली भंग करते हुए कहा था कि EU में दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत यूरोप की रक्षा के लिए अच्छी नहीं है. रविवार को होने वाले यूरोपीय संघ के चुनाव में जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन और पोलैंड जैसे सबसे ज्यादा आबादी वाले यूरोपीय देशों में सेंटर-राइट की पार्टियां सबसे ज़्यादा सीटें जीतने वाली हैं.

फ्रांस ने दक्षिणपंथी झुकाव का नेतृत्व करते हुए नेशनल रैली पार्टी को ज़बरदस्त जीत दिलाई है. शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि नेशनल रैली को लगभग 32 प्रतिशत वोट मिलेंगे, जो राष्ट्रपति की पार्टी के वोटों से दोगुने से भी ज्यादा है. इस जीत के बाद नेशनल रैली पार्टी की चीफ ले पेन ने कहा, “हम देश की स्थिति बदलने के लिए तैयार हैं, फ्रांस के हितों की रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर हो रहे इम्मिग्रेशन को समाप्त करने के लिए हम तैयार हैं.”

जियोर्जिया मेलोनी की पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की दक्षिणपंथी पार्टी ने इटली में यूरोपीय चुनावों में 28 फीसदी वोटों के साथ जीत हासिल की है, जिससे उनके घरेलू नेतृत्व को मजबूती मिली है और यूरोप में उनकी किंगमेकर की भूमिका बनती हुई दिखाई दे रही है. मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी ने EU के चुनाव में देश की सबसे लोकप्रिय पार्टी बनके उभरी है. यहां तक ​​कि 2022 के आम चुनावों में जीते गए 26 फीसदी वोटों से पार्टी ने 4 फीसद की बढ़त बनाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…