फोन साइलेंट होने पर भी बजेगी रिंग, बीवी-गर्लफ्रेंड की कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क

0
फोन साइलेंट होने पर भी बजेगी रिंग, बीवी-गर्लफ्रेंड की कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क
फोन साइलेंट होने पर भी बजेगी रिंग, बीवी-गर्लफ्रेंड की कॉल नहीं होगी मिस

Silent Phone Will Ring On Specific Contact

Emergency Bypass Setting: कई लोग सोते टाइम या ऑफिस टाइमिंग में फोन साइलेंट रखते हैं. जिसकी वजह से कुछ जरूरी कॉल्स का भी पता नहीं चल पाता है. जो कभी-कभी लड़ाई का कारण भी बन जाता है. ऐसे में अगर आप लड़ाई से बचना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन में तुरंत ये सेटिंग कर लें. इस सेटिंग को करने के बाद आपकी कोई जरूरी कॉल नहीं छूटेगी. ये सेटिंग आप किसी भी जरूरी इंसान के कॉन्टैक्ट नंबर पर कर सकते हैं. इसके लिए बस फोन में सेव्ड कॉन्टैक्ट नंबर पर ये सेटिंग करनी होगी. इसके बाद फोन साइलेंट मोड पर होने के बाद भी जरूरी कॉल्स पर बजेगा.

सेलेक्टेड लोगों की कॉल मिस नहीं होगी

आपके खास लोगों की कॉल कभी भी मिस ना हो इसके लिए आप उनके नंबर्स पर इमरजेंसी बायपास सेटिंग कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इमरजेंसी बायपास सेटिंग क्या है और कैसे मिलेगा या ऑप्शन? इस सबकी पूरी डिटेल्स हम आपको बताएंगे. आपको इमरंजेसी बायपास सेटिंग एपल के आईफोन में सेट करने का मौका मिल रहा है. अगर आप आईफोन यूजर है तो इसका फायदा उठा सकते हैं. लेकिन अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो थर्ड पार्टी एप्लीकशन इंस्टॉल करनी होगी.

इस प्रोसेस को करें फॉलो

इमरजेंसी बायपास की सेटिंग के लिए अपने फोन में सेव्ड कॉन्टेक्ट पर जाएं. कॉन्टैक्ट लिस्ट में एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. एडिट के ऑप्शन पर जाने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें. यहां पर रिंग टोन के ऑप्शन क्लिक करें. इमरजेंसी बायपास के ऑप्शन पर जाएं. ये ऑटोमैटिकली डिसेबल होता है इसके आपको टर्न ऑन करना होगा. डन के ऑप्शन पर क्लिक करें. इस सेटिंग के बाद आपका फोन साइलेंट मोड पर भी सलेक्टेड नंबर की कॉल आने पर बजना शुरू कर देगा. हालांकि इस फीचर को केवल आईफोन यूजर की इनेबल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शोषित-पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु करें कार्य – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| वीकेंड में फील्ड विजिट करें अधिकारी…OTDE की समीक्षा बैठक में क्या-क्या बो… – भारत संपर्क| पटना: गया था होली पर गर्लफ्रेंड को रंग लगाने, गांववालों ने पकड़ा और…| ई-रिक्शा में बैठे दिखे चाहत फतेह अली खान, लोग बोले-रमजान में धंधा मंदा हो गया है| UP: बीटेक छात्रा को अमेजन से मिला 45 लाख का ऑफर, पिता की सैलरी सिर्फ 12 हजार