रिंकू सिंह का जलवा, 350 की स्ट्राइक रेट से मारे रन, छक्के इतने कि 10 ओवर के… – भारत संपर्क

0
रिंकू सिंह का जलवा, 350 की स्ट्राइक रेट से मारे रन, छक्के इतने कि 10 ओवर के… – भारत संपर्क

यूपी T20 लीग में खेल रहे रिंकू सिंह (Photo: Seb Daly/Sportsfile via Getty Images)
बात मैच को खत्म करने की हो, सिक्स हिटिंग की हो, तो फिक्र क्यों? रिंकू सिंह हैं ना. बाएं हाथ के विस्फोटक मिजाज वाले रिंकू, भले ही अभी टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेल रहे, लेकिन 25 अगस्त की शाम उनका जलवा यूपी T20 लीग की पिच पर जरूर दिखा. यहां उन्होंने आखिर तक नाबाद रहते हुए अपनी टीम मेरठ मेवरिक्स को जीत दिलाई. सबसे बड़ी बात ये कि उन्होंने छक्के के साथ मैच खत्म किया. उनकी पारी कोई ज्यादा बड़ी नहीं रही लेकिन जितनी भी दिखी, उससे भी उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया.
रिंकू सिंह की टीम UP T20 League में छाई
रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मेवरिक्स का मुकाबला यूपी T20 लीग के पहले मैच में काशी रुद्रास से था. रिंकू सिंह की अगुवाई में इस मैच में मेरठ मेवरिक्स की टीम ने पहले गेंद से आग लगाई. फिर बल्ले का जौहर दिखाते हुए मैच जीत लिया. काशी रुद्रास ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 19.2 ओवर में 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मेरठ की ओर से यश गर्ग सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए. अब रिंकू की टीम मेरठ मेवरिक्स के सामने 101 रन का आसान लक्ष्य था और पिछले सीजन के फाइनल में काशी रुद्रास से मिली हार का हिसाब बराबर करने का मौका भी.
चिकारा ने खेल शुरू किया और रिंकू सिंह ने खत्म!
रिंकू सिंह की टीम इन दोनों ही मौकों को भुनाने में कामयाब रही. रन चेज का जो खेल मेरठ मेवरिक्स के बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने शुरू किया था, उसे रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से अंजाम तक पहुंचाया. नतीजा ये हुआ कि 20 ओवर में बनाने के लिए मिला 101 रन का लक्ष्य मेरठ मेवरिक्स ने 9 ओवर में ही हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें

मैच में मेरठ मेवरिक्स की ओर से रन चेज में 7 छक्के लगे, जिसमें 6 स्वास्तिक चिकारा के बल्ले से निकले और एक जिसने जीत की स्क्रिप्ट लिखी वो रिंकू सिंह के बल्ले से देखने को मिला. ओपनिंग पर उतरे स्वास्तिक चिकारा ने काशी रुद्रास के गेंदबाजों की अच्छे से धुनाई की और 6 छक्के जड़ते हुए सिर्फ 26 गेंदों में ही 66 रन ठोक दिए.
रिंकू सिंह ने 350 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग
स्वास्तिक ने तो 253.85 के स्ट्राइक रेट से ही बल्लेबाजी की. लेकिन, रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट इनसे कहीं ज्यादा तगड़ा रहा. उन्होंने 350 की स्ट्राइक रेट से 2 गेंदों में ही नाबाद 7 रन ठोके, जिसमें एक विनिंग छक्का शामिल रहा. गेंद से यश गर्ग के अलावा बल्ले से स्वास्तिक और रिंकू सिंह के धमाकेदार योगदान का नतीजा ये रहा कि मेरठ मेवरिक्स ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. इसी के साथ उसने काशी रुद्रास से पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 घंटों से धरमजयगढ़- पत्थलगाव मुख्य मार्ग बाधित, गाड़ियों की लगी लम्बी कतार – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 18 : ओटीटी सीजन जीतने के बाद भी दिल नहीं भरा, क्या सना मकबूल होंगी… – भारत संपर्क| VIDEO: Live मैच में मचा बवाल, खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट, जमकर चले लात-घू… – भारत संपर्क| *गांव-गांव जाकर सुपोषण का मंत्र सिखा रहा पोषण रथ, टीकाकरण, एनीमिया उन्मूलन…- भारत संपर्क| जबलपुर: निर्माण कार्य रुकवाने पहुंचे जवान, तभी तमतमाने लगे पूर्व पार्षद; उठ… – भारत संपर्क