बाजार और सडक़ों पर सांडों का दंगल, हादसे का खतरा- भारत संपर्क
बाजार और सडक़ों पर सांडों का दंगल, हादसे का खतरा
कोरबा। बाजार और शहर की सडक़ों में आवारा मवेशियों का जमावड़ा बना हुआ है। जहां चाहे वहां आवारा मवेशी अपना ठिकाना बना ले रहे हैं और सांड़ों का दंगल भी शुरू हो जा रहा है, जो लोगों की जानमान पर आफत बन रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मवेशियों को भगाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। राहगीरों का कहना है कि शहर में सांडों की संख्या भी बढ़ गई है, जो शहर की सडक़ों व गलियों में लड़ते नजर आते हैं। इनकी लड़ाई में कभी घरों के सामने खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो जाती है तो कभी राह चलते लोगों के पास तक पहुंच जाते हैं, जिससे खुद को बचाने के चक्कर में कई बार राहगीर गिरकर घायल हो जा रहे हैं। सब्जी मंडी में आवारा मवेशियों की संख्या अधिकाधिक होने के कारण व्यवसायियों द्वारा भगाए जाने पर मवेशी खुद को बचाने के लिए लोगों के भीड़ में दौड़ लगा दे रहे हैं। जिससे सब्जी खरीदने आने वाले लोग खुद को बचाने के चक्कर में गिरकर घायल हो जा रहे हैं। साथ ही कई बार बाइक में भी टकरा जा रहे हैं, जिससे बाइक को भी नुकसान हो रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों शहर में गाय से अधिक सांडों की संख्या में वृद्धि हो गई है। इनके बीच लड़ाई होने के कारण हमेशा लोगों को घायल होने की चिंता सता रही है।