Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क

0
Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क

पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए? (PC-PTI)
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, सबसे महंगे कप्तान, सबसे महंगे विकेटकीपर हैं. इस खिलाड़ी पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पंत दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं और जाहिर तौर पर इसीलिए लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने उनपर इतनी बड़ी रकम खर्च की. लेकिन ऋषभ पंत अब कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत नंबर 7 पर बैटिंग करने आए. वो ऋषभ पंत जो चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं उन्होंने अपना बैटिंग ऑर्डर बहुत नीचे कर लिया. पंत को इस फैसले की वजह से कोसा जा रहा है, लोग उनपर डरने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन यहां ये समझना जरूरी है कि आखिर पंत ने खुद का बैटिंग ऑर्डर इतना नीचे क्यों किया, आइए आपको बताते हैं इसकी वजह.
पंत ने इसलिए बदला बैटिंग ऑर्डर
ऋषभ पंत के बैटिंग ऑर्डर बदलने की सबसे बड़ी वजह उनकी खराब फॉर्म है. ना तो वो चोटिल थे, ना ही उन्हें कोई खौफ था बस उन्होंने अपनी खराब फॉर्म की वजह से ये फैसला लिया. ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. मार्करम के आउट होने के बाद उन्होंने पूरन को भेजा और फिर अब्दुल समद को उन्होंने अपने नंबर पर उतार दिया. समद 12वें ओवर में बैटिंग करने उतरे थे और ये उनके लिए परफेक्ट नंबर था क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने अच्छी हिटिंग की थी. पंत ने इसके बाद डेविड मिलर और इंपैक्ट सब आयुष बडोनी को भेजा. ये सभी बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे इसलिए पंत ने अपना नंबर कुर्बान किया.
पंत ने खेले खराब शॉट
ये बिल्कुल सही बात है कि पंत ने जो दो गेंद खेली, उन दोनों पर ही उन्होंने खराब शॉट खेलने की कोशिश की. पहली गेंद पर उन्होंने क्रॉस बैट शॉट खेला वहीं अगली गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्कूप लगाने की कोशिश की जिस दौरान वो बोल्ड हो गए. पंत खाता तक नहीं खोल सके. आपको बता दें पंत के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा है. ये खिलाड़ी पिछले 7 सालों में दो बार 0 पर आउट हुआ है और दोनों ही बार उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही ये दर्द झेला है. दिलचस्प बात ये है कि पंत की पिछली टीम दिल्ली ही थी जिसने उसे रिलीज कर दिया था. पंत दिल्ली के कप्तान थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क