ऋषभ पंत को पड़ी डांट, इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते-रचते कर बैठे ये गलती – भारत संपर्क

0
ऋषभ पंत को पड़ी डांट, इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते-रचते कर बैठे ये गलती – भारत संपर्क

पंत को फटकार लगी (Photo: PTI)
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास तो रचा. मगर उस इतिहास को रचने के दौरान उनसे एक गलती भी हुई, जिसके चलते उन्हें डांट खानी पड़ी. ऋषभ पंत को डांट-फटकार ICC के को़ड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के लिए लगाई गई है. पंत को लेवल 1 के तहत दोषी पाया गया, जिसके बाद मैच रेफरी ने उन्हें फटकार कर छोड़ दिया. मतलब उन पर और कोई कार्रवाई नहीं हुई. ICC की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि पंत को आर्टिकल 2.8 के तहत दोषी पाया गया है, जो कि इंटरनेशनल मैचों में अंपायर के फैसले के खिलाफ विरोध या आपत्ति जताने से जुड़ा है. इस कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के लिए पंत के खाते में 1 डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है.
पंत से कब हुई गलती, जिसके लिए पड़ी डांट?
अब सवाल है कि पंत से वो गलती हुई कब, जिसके लिए ऋषभ पंत को डांटा-फटकारा गया. ये मामला लीड्स टेस्ट में तीसरे दिन के खेल का है. इंग्लैंड की पहली इनिंग के 61वें ओवर के दौरान अंपायर ने बॉल की शेप को जांचने और परखने के बाद उसे बदलने से मना कर दिया. इस पर पंत ने अंपायर के सामने गेंद को जमीन पर पटककर अपना विरोध जताया था, जिसके लिए उन्हें फटकार लगी है.

मैच रेफरी के सामने पंत ने मानी गलती
ICC की प्रेस रिलीज के मुताबिक ऋषभ पंत ने उस मामले में अपनी गलती मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने मान ली है, जिसके बाद उस मामले में आगे कोई सुनवाई की जरूरत नहीं रह गई. पंत के विरोध को लेकर मैच रेफरी से उनकी शिकायत ऑन फील्ड अंपायर्स पॉल राइफल और क्रिस जाफने ने की थी. उनके अलावा थर्ड अंपायर शर्फुदौला और फोर्थ अंपायर माइक बर्न्स ने भी आरोप लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा