ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट? शुभमन गिल ने हार के बाद दिया बड़ा अपडेट – भारत संपर्क

0
ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट? शुभमन गिल ने हार के बाद दिया बड़ा अपडेट – भारत संपर्क

IND VS AUS: ऋषभ पंत अगला टेस्ट खेलेंगे? (PC-PTI)
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय फैंस का दिल टूट गया. सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 रनों पर सिमट गई और इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे निकल गई. अब यहां बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया अगले टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी? जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, करुण नायर का क्या होगा? और एक और अहम सवाल है कि क्या ऋषभ पंत अगला टेस्ट मैच खेलेंगे? कप्तान शुभमन गिल ने पंत के सवाल का तो सीधा-सीधा जवाब दे दिया है.
ऋषभ पंत पर शुभमन गिल ने क्या कहा?
लॉर्ड्स में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल मीडिया के सामने आए और उनके ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल किया गया. जिसपर कप्तान गिल ने फैंस को एक राहत की खबर दी. गिल ने बताया कि ऋषभ पंत को स्कैंस के लिए ले जाया गया था और उनको कोई बड़ी चोट नहीं है. वो अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे. पंत को लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में चोट लग गई थी. बुमराह की गेंद को रोकने के फेर में वो बाएं हाथ पर चोट खा बैठे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पहली पारी में कमाल बैटिंग करते हुए 74 रन बनाए. दूसरी पारी में वो सिर्फ 9 ही रन बना सके और अंत में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

पंत का फिट होना जरूरी है
वैसे ऋषभ पंत का मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट होना बेहद जरूरी है. वो इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी इस वक्त कमाल की फॉर्म में है. पंत ने 3 मैचों में 70 से ज्यादा की औसत से 425 रन बना लिए हैं. वो सीरीज में सबसे ज्यादा 15 छक्के लगा चुके हैं. पंत अगर मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेले तो जाहिर तौर पर ये टीम के लिए नुकसान होगा. अभी मैनचेस्ट टेस्ट शुरू होने में लंबा वक्त है उम्मीद है कि पंत का हाथ पूरी तरह सही हो जाए और वो विकेट के पीछे भी मोर्चा संभालें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क| एयर टू एयर किल्स 104… कितना ताकतवर है अमेरिका का ‘महाबली’ फाइटर, जो चीन को पिलाएगा… – भारत संपर्क| तखतपुर पुलिस ने तेलंगाना से नाबालिग को कराया मुक्त, आरोपी…- भारत संपर्क