रियान पराग ने 8 गेंदों में 3 विकेट लेकर जिता दिया मैच, सूर्यकुमार यादव के इ… – भारत संपर्क

0
रियान पराग ने 8 गेंदों में 3 विकेट लेकर जिता दिया मैच, सूर्यकुमार यादव के इ… – भारत संपर्क

सूर्यकुमार यादव ने लिया हैरान कर देने वाला फैसला. (Photo: PTI)
भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया. इस दमदार के जीत में कई खिलाड़ियों का हाथ रहा, जिनमें से एक रियान पराग भी थे. रियान पराग को बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका तो नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने भारत को मैच में मजबूत पकड़ बनाने में मदद की. भारत की फील्डिंग के दौरान उन्होंने 8 गेंद ही फेंके और इसी में बड़ा कारनामा कर दिया. पराग ने केवल 1.2 ओवर के स्पेल में श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उनके ओवर में वैसे कुल 4 विकेट गिरे, जिसमें एक रन आउट था. उनसे गेंदबाजी कराने का फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव का था. सूर्या ने मुकाबले के एक अहम मोड़ पर पराग को गेंद दी और उन्होंने निराश नहीं किया. हालांकि, कप्तान के इस फैसले ने दुनिया को जरूर हैरान कर दिया है.
सूर्या ने कैसे चला मास्टरस्ट्रोक?
214 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शानदार शुरुआत की. उसके बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से कूटना शुरू कर दिया था. एक वक्त पर मैच पूरी तरह श्रीलंका के गिरफ्त में था और वह आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी. इसके बाद अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने मिलकर 3 विकेट लिए और भारत ने वापसी की. हालांकि, अभी भी श्रीलंका मैच में बना हुआ था, क्योंकि उसके 6 विकेट बचे हुए थे और 24 गेंद 56 रनों की जरूरत थी.
दसुन शनाका, कमिंडु मेंडिस और कप्तान चरिथ असलंका के होते हुए चेज मुमकिन हो सकता था. ऐसे में सूर्या ने एक दांव चला. अर्शदीप सिंह के 2 ओवर होते हुए 17 ओवर में वो रियान पराग को गेंदबाजी के लिए ले आए और क्योंकि स्ट्राइक पर बाएं हाथ के कमिंडु मेंडिस थे. ये फैसला सही साबित हुआ, पहली गेंद पर दसुन शनाका रन आउट हुए और तीसरी गेंद पर पराग ने मेंडिस को बोल्ड कर दिया. इसके बाद वो 20वें ओवर में आए और लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट चटकाकर श्रीलंका को पूरी तरह ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें

सूर्या ने खेली कप्तानी पारी
पराग ने भले ही दूसरी पारी में श्रीलंका को ढेर कर दिया, लेकिन इसके पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट पहले ही लिख चुके थे. उन्होंने केवल 26 गेंद में 223 की स्ट्राइक रेट से 58 रन ठोके. इस पारी की मदद से टीम इंडिया 213 के बड़े स्कोर तक पहुंच सकी. सूर्या ने अपने ही अंदाज में तूफानी बैटिंग की और श्रीलंका पर पहले ही दबाव बना दिया उन्होंने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bobby Darling Struggle Story: तुम्हें पैसे भी दें और रोल भी? लड़का से लड़की बनीं… – भारत संपर्क| 53 गांव-24 वार्ड डूबे, 80 नावें सड़कों पर चल रहीं, 12000 लोग बेघर… वाराणस… – भारत संपर्क| 45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर… बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट…| Flipkart या Amazon, कहां मिल रहा सबसे सस्ता iPhone 16? – भारत संपर्क| जनऔषधियों की कीमतों में कटौती पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क