हाजीपुर में RJD नेता की हत्या, घर के सामने ही बदमाशों ने मारी गोली; तेजस्वी…

0
हाजीपुर में RJD नेता की हत्या, घर के सामने ही बदमाशों ने मारी गोली; तेजस्वी…
हाजीपुर में RJD नेता की हत्या, घर के सामने ही बदमाशों ने मारी गोली; तेजस्वी ने साधा निशाना

RJD नेता पंकज राय की गोली मारकर हत्या.

बिहार के हाजीपुर में वार्ड नंबर-5 के पार्षद और RJD नेता पंकज राय की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने RJD नेता को घर के सामने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज राय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, अपनी पार्टी के नेता की हत्या के बाद RJD विधायक ने कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए.

बिहार के अपराधियों का खौफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसी अन्य घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक हत्या की घटना हाजीपुर से सामने आई. यहां मंगलवार रात वार्ड नंबर-5 के पार्षद और RJD नेता पंकज राय को उनके ही घर के सामने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल हाजीपुर में लोगों की भीड़ जुट गई. वैशाली SP हर किशोर राय और SDPO ओम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों ने घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें

RJD नेता को लगी तीन गोली

SP हर किशोर राय ने बताया कि मृतक RJD नेता पंकज राय को तीन गोली लगी. वहीं, SP बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही महुआ से RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बिहार DGP और मुख्यमंत्री आवास को फोन कर घटना की सूचना दी. विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. आए दिन हत्या, लूट और बालात्कार जैसी अनेकों घटनाएं हो रही हैं.

विधायक ने किया हाजीपुर बंद का आह्वान

वहीं RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने DGP पर आरोप लगाया कि वह जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठा रहे हैं. विधायक ने कहा कि ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए. साथ ही विधायक ने कहा कि हत्या और बढ़ते अपराध के खिलाफ कल यानि बुधवार को हाजीपुर बंद का आह्वान किया गया है. मृतक पंकज राय हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पश्चिमी के निवासी थे. इसी के साथ पंकज राय हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 के पार्षद भी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ