बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…

0
बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…
बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा संदेश

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) को लेकर मामला गरमा गया है. चुनाव से पहले इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की तरफ से चुनाव को बहिष्कार करने के संकेत दिए गए हैं. साथ ही सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरजेडी ने बिहार चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक से संपर्क किया है.

आरजेडी ने कांग्रेस के जरिए इंडिया ब्लॉक को इस बात का संदेश दिया है कि क्या SIR को लेकर बीजेपी सरकार के हिसाब से चुनाव आयोग का जो गलत रवैया है, ऐसे में क्या चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए ? इसी के साथ सामने आ गया है कि विपक्षी दलों में अब चुनाव को बहिष्कार करने का बातचीत की जा रही है.

तेजस्वी यादव ने दिए चुनाव बहिष्कार के संकेत

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विवाद के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार के संकेत दिए हैं. उन्होंने चुनाव को बॉयकॉट किए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, हम लोग देखेंगे कि जनता क्या चाहती है और लोगों की क्या राय है? IANS से बातचीत करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी में साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि बाईमानी से इसको इतना देना है और उसको देना है, तो फिर चुनाव क्यों कराना है? तो इसमें देखा जाएगा कि क्या करना है.

इंडिया ब्लॉक करेगा प्रदर्शन

वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बिहार विधानसभा में भी जमकर हंगामा हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ संसद के मानसून सत्र में भी इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस सूत्र के मुताबिक, संसद में गुरुवार को SIR के मुद्दे पर फिर इंडिया ब्लॉक प्रदर्शन करेगा. सुबह 10.30 बजे मकर द्वार पर इंडिया ब्लॉक इसको लेकर प्रदर्शन करेगा.

सूत्रों के मुताबिक, इस प्रदर्शन को लेकर सांसदों को कहा गया है कि वो विरोध प्रदर्शन का तरीका खुद चुनें. काले कपड़े पहनें, काला बैंड बांधे या कोई और तरीका अपनाना चाहें तो अपनाएं.

सरकार का क्या है रुख

जहां एक तरफ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष हमलावर है और इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ SIR पर सरकार के सूत्र संसद में चर्चा नहीं कराने की बात कह रहे हैं. सामने आ रहा है कि सरकार के सूत्र कह रहे हैं कि चुनाव आयोग पर सरकार जवाब क्यों दें. अब इस पर विपक्ष नए सिरे से गुरुवार को बैठक करके रणनीति बनाएगा.

तेजस्वी ने BJP पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने SIR को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. पहले वोटर्स सरकार चुनते थे. अब सरकार वोटर्स चुन रही है. संविधान को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, हर प्लेटफार्म पर अड़ेंगे. चुनाव आयोग को आज नहीं तो कल जवाब देना होगा.

जहां वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर इतना हंगामा हो रहा है. वहीं, चुनाव आयोग ने बुधवार शाम को बयान जारी करके कहा है कि वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया 98 प्रतिशत तक कवर हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

School Assembly News: PM मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर, ऐसे ही अपडेट के साथ…| 32 दिनों में फिल्म पूरी, 21 साल पहले सलमान खान और अक्षय कुमार ने जब किया कमाल,… – भारत संपर्क| Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क