सीरिया में सड़क किनारे हुआ बम धमाका, सात लोगों की मौत, कई घायल | Roadside bomb blast… – भारत संपर्क

0
सीरिया में सड़क किनारे हुआ बम धमाका, सात लोगों की मौत, कई घायल | Roadside bomb blast… – भारत संपर्क
सीरिया में सड़क किनारे हुआ बम धमाका, सात लोगों की मौत, कई घायल

सीरिया में बम धमाका में सात बच्चों की मौत हो गई (सांकेतिक तस्वीर)

दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में शनिवार को सड़क किनारे एक बम धमाका हुआ. इस हमलें में कम से कम सात बच्चों की मौत हो गई है. इस क्षेत्र में 2024 के महज 4 महीनों में ही अब तक इसी तरह की करीब 12 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें लगभग 100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दारा प्रांत के उत्तरी ग्रामीण इलाके में किस आंतकी संगठन ने बम लगाया था. यह प्रांत जॉर्डन और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के बीच में है. आपको बता दें, रूस समर्थित सीरिया सरकार की सेना और उनके सहयोगियों ने 2018 में दारा शहर और प्रांत पर कब्जा कर लिया था.

धमाके में आठ बच्चों की मौत

सीरिया की सरकारी एजेंसी सना की माने तो नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया कि इस घटना के पीछे उन चरमपंथी समूहों का हाथ हो सकता है जो कि अभी भी क्षेत्र में सक्रिय हैं. ब्रिटेन में संचालित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने ज्यादा विवरण दिए बिना आरोप लगाया है कि सरकार समर्थक मिलिशिया ने किसी की हत्या की साजिश के तहत बम लगाया था. इसने कहा कि धमाके में कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें

पिछले धमाके में हुई थी 7 की मौत

सना ने खबर में बताया कि धमाके में दो अन्य घायल और हो गए हैं. उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत के अजाज शहर में शनिवार 30 मार्च को देर रात एक व्यस्त बाजार में कार बम धमाका हुआ था. इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हो भी हो गए थे. ये तुर्किये की सीमा से लगा इलाका है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद से लड़ने वाले तुर्किये समर्थक लड़ाकों की ओर से चलाए जाने वाले शहर में हमला किसने किया. तुर्किये सेनाएं और उनके प्रतिनिधि दोनों देशों की साझा सीमा पर सीरिया के बड़े क्षेत्रों पर नियंत्रण रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…| पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…